जैन तीर्थ नैनागिरि में चोरी: मंदिरों के ताले तोड़कर दो छत्र ले गए बदमाश, प्रतिमाए‌ं व तिजोरी में रखे रुपए नहीं ले जा सके

जैन तीर्थ नैनागिरि में चोरी: मंदिरों के ताले तोड़कर दो छत्र ले गए बदमाश, प्रतिमाए‌ं व तिजोरी में रखे रुपए नहीं ले जा सके


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Sagar
  • Broken Locks Of Temples Took Two Parasols, Crooks, Statues And Money Kept In The Vault Could Not Be Carried

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

सागर19 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

नौनागिरि जैन तीर्थ के दो मंदिरों में चोरी की सूचना पर पुलिस भी जांच के लिए पहुंच गई।

शाहगढ़ के जैन तीर्थ नैनागिरि के दो मंदिरों के ताले तोड़कर बदमाश सोने के दो छत्र चुरा ले गए। वहीं, चार मंदिरों के ताले तोड़ने व मूर्ति और गुप्त भंडार (तिजोरी) में रखी नकदी ले जाने की भी असफल कोशिश की। चोरी गए छत्रों की कीमत करीब 12 हजार रुपए बताई जा रही है। मैनेजर शिखर चंद की शिकायत पर FIR दर्ज कर बकस्वाहा थाना प्रभारी और नैनागिरि चौकी प्रभारी ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। डॉग स्क्वॉड व एफएसएल की टीमें भी सुबह से मंदिर पहुंचकर जांच की।

शनिवार-रविवार की दरमियानी रात बदमाशों ने जैन तीर्थ नैनागिरि के पर्वत (गिरिराज) पर स्थित जैन मंदिरों के समूह में से मंदिर क्रमांक 31 व 32 के दरवाजे के ताले तोड़कर मूर्ति के ऊपर लगे धातु के सोने के पॉलिश से निर्मित दो छत्र चोरी कर लिए। बदमाशों ने मंदिर के गेट क्रमांक चार, 27, 29 व 37 के दरवाजों के ताले तोड़ने व मंदिरों में रखी अन्य प्रतिमाएं, छत्र और गुप्त भंडार (तिजोरी) में रखी चढ़ोतरी के रुपए भी ले जाने का प्रयास किया, लेकिन ताले न टूटने से बदमाश सफल नहीं हो सके। चोरों ने मंदिर में पर्वत के पीछे की ओर लगे दरवाजे का ताला तोड़कर प्रवेश किया।

रविवार सुबह मंदिर का माली पप्पू जब ताले खोलने पहुंचा, तो उसने ताले टूटे देखकर मैनेजर शिखर चंद को सूचना दी। मैनेजर ने पुलिस व मंदिर कमेटी के अन्य सदस्यों को सूचना देकर रिपोर्ट दर्ज कराई। जानकारी मिलते ही बकस्वाहा थाना प्रभारी आशुतोष श्रोत्रिय, नैनागिरि पुलिस चौकी प्रभारी व पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।



Source link