ट्रैफिक अवेयरनेस: डीबी सिटी में महती दीक्षित ने पढ़ी ‘पंछी’ कविता, वहीं टीवी एक्टर अमित सोनी ने लोगों से की अपील ट्रैफिक नियम को करें फॉलो, जान है तो जहान है

ट्रैफिक अवेयरनेस: डीबी सिटी में महती दीक्षित ने पढ़ी ‘पंछी’ कविता, वहीं टीवी एक्टर अमित सोनी ने लोगों से की अपील ट्रैफिक नियम को करें फॉलो, जान है तो जहान है


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • In DB City, Mahati Dixit Read ‘Panchhi’ Poem, While TV Actor Amit Soni Appealed To The People To Follow The Traffic Rules, Jaan Hai To Jahan Hai

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपालएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

डीबी सिटी में टीवी एक्टर अमित सोनी लोगों से ट्रैफिक के नियमों को मानने की अपील करते हुए।

  • ट्रैफिक अवेयरनेस मंथ में डीबी सिटी में पुलिस बैंड की प्रस्तुति
  • नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मयार ग्रुप ने किया अवेयर

रविवार के दिन डीबीसिटी में पुलिस बैंड पर देशभक्ति के तराने गूंजे। वहीं दूसरी ओर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से युवाओं ने ट्रैफिक के नियमों का पालन करने का संदेश दिया। मौका था ट्रैफिक अवेयरनेस मंथ के अंतर्गत विशेष कार्यक्रम का।

देशभक्ति के गीत पेश करता पुलिस बैंड।

देशभक्ति के गीत पेश करता पुलिस बैंड।

कार्यक्रम में कॉर्मल कॉन्वेंट स्कूल की स्टूडेंट महती दीक्षित ने पंछी कविता पढ़ी तो सेलिब्रिटी गेस्ट टीवी एक्टर अमित सोनी ने भी लोगों से अपील की कि जान है तो जहान है। हेलमेट पहनें, सीट बेल्ट लगाएं और ट्रैफिक के नियमों का पालन करें।

डीबी सिटी में युवा और पुलिस अधिकारी ट्रैफिक अवेयरनेस का संदेश देते हुए।

डीबी सिटी में युवा और पुलिस अधिकारी ट्रैफिक अवेयरनेस का संदेश देते हुए।

एडिशनल एसपी संदीप दीक्षित ने बताया कि सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत डीबी सिटी में अवेयरनेस कार्यक्रम हुआ।

महती दीक्षित पंछी कविता पढ़ती हुई।

महती दीक्षित पंछी कविता पढ़ती हुई।

इसमें पुलिस बैंड ने प्रस्तुति दी और मयार ग्रुप के कलाकारों ने नुक्कड़ के माध्यम से दिखाया कि सड़क पर वाहन चलाते समय छोटी सी लापरवाही कितनी महंगी साबित हाे सकती है।

नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति देते कलाकार।

नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति देते कलाकार।

शहरवासियों को नियम तो पता हैं लेकिन पालन करने में वो लापरवाह हो जाते हैं। इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है।



Source link