Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
बयाना (भरपतुर)14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
वारदात में लिप्त आरोपी सीताराम गुर्जर को पुलिस ने अरेस्ट किया है।
- 7 दिन पहले ज्वैलरी शोरूम में हुई लाखों की नकबजनी की वारदात का पुलिस ने किया खुलासा
कस्बे के शिवगंज मंडी रोड स्थित गायत्री ज्वैलर्स के शोरूम में सात दिन पहले हुई नकबजनी की वारदात का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। करीब 12 हजार कॉल डिटेल्स खंगालने के बाद पुलिस आरोपियों तक पहुंची। आरोपियों में शोरूम का एक पुराना कर्मचारी तथा सेना का कमांडो शामिल है।
पुलिस ने वारदात में लिप्त एक आरोपी गढ़ीबाजना थाना क्षेत्र के गांव थानाडांग निवासी सीताराम गुर्जर पुत्र समंदर सिंह को गिरफ्तार किया है। वारदात के मास्टरमाइंड बयाना के मौरोली गांव निवासी रामअवतार गुर्जर पुत्र अतर सिंह, बयाना के ही नगला सरैया गांव निवासी दीपेंद्र उर्फ दीपू गुर्जर पुत्र सियाराम व बयाना कस्बे के बामडा मंदिर कॉलोनी निवासी मुकेश सैनी पुत्र हरिशंकर शामिल थे।
पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं। इनमें से एक आरोपी दीपेंद्र उर्फ दीपू सेना में पैरा कमांडो है जो वारदात के समय छुट्टियों पर गांव आया हुआ था तथा वारदात के बाद अपनी ड्यूटी पर हिमाचल प्रदेश के नाहन यूनिट पर पहुंच गया है।

बदमाश गैस कटर से शटर काटकर शोरूम में घुसे थे।
वारदात में इस्तेमाल बोलेरो भी दीपेंद्र उर्फ दीपू की ही थी। वहीं आरोपी मुकेश सैनी ज्वेलरी शोरूम का पूर्व कर्मचारी रहा है। उल्लेखनीय है कि 28 जनवरी की रात बदमाशों ने गायत्री ज्वेलर्स शोरूम की डबल शटर को गैस कटर से काटकर करीब 10 लाख के सोने-चांदी के गहनों को पार कर दिया था। हालांकि बदमाश शोरूम में रखी तिजोरी को काट नहीं पाए थे। घटना को लेकर शोरूम मालिक अनिल अग्रवाल ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। वारदात को लेकर व्यापारियों ने पुलिस के खिलाफ बाजार बंद कर धरना प्रदर्शन भी किया था। वारदात के मास्टरमाइंड रामवतार गुर्जर को पकड़ने के लिए पुलिस टीम दिल्ली गई है।
कॉल डिटेल व सीसीटीवी फुटेज से हुआ घटना का खुलासा
एसएचओ मदनलाल मीणा ने बताया कि एसपी देवेंद्र विश्नोई के निर्देशन में व एडिशनल एसपी (एडीएफ) राजेंद्र कुमार वर्मा व डिप्टी एसपी बयाना अजय शर्मा के सुपरविजन में स्पेशल टीम गठित की गई थी। सीसीटीवी फुटेज का बारीकी से अवलोकन करने के साथ ही साइबर सेल टीम से सामंजस्य स्थापित कर घटना दिनांक की कॉल डिटेल बीटीएस डाटा एकत्र किया गया जिसमें से संदिग्ध नंबर छांटे गए।
घटना के बाद साइबर टीम ने घटनास्थल तथा कस्बे के प्रवेशद्वार कुंडा तिराहा व पंचायत समिति इलाके में घटना की रात एक्टिव रहे मोबाइल फोनों की कॉल डिटेल खंगाली। टीम ने करीब 10-12 हजार फोन कॉल डिटेल देखीं जिसमें से 15-20 संदिग्ध नंबर मिले। कॉल डिटेल के आधार पर गिरफ्तार आरोपी सीताराम गुर्जर की लोकेशन घटना की रात 12 बजे से 3.30 बजे के बीच गांव से चलकर कस्बे में आई। जिसकी मदद से पुलिस आरोपियों तक पहुंची।
घटना में लिप्त आरोपी थाना डांग गांव निवासी सीताराम गुर्जर को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की गई। जिसने अपने साथी बदमाशों के नाम बताए। बदमाशों ने घटना के बाद नवलापुरा क्षेत्र में चोरी के आभूषणों के शोकेस व कपड़ों आदि को जलाया था। पुलिस ने एफएसएल टीम बुलाकर साक्ष्य संकलित किए।
मास्टरमाइंड रामअवतार ने ऐशो आराम की जिंदगी के लिए रची वारदात की प्लानिंग
वारदात का मास्टरमाइंड रामअवतार बयाना के मौरोली गांव का रहने वाला है। इसके माता पिता का निधन हो चुका है। फिलहाल यह दिल्ली के बसंत विहार इलाके में रह रहा है। राम अवतार को ऐशो-आराम की जिंदगी पसंद है।
रामअवतार ने पहले एक-दो बार गायत्री ज्वेलर्स के यहां से खरीदारी भी की थी। तभी से उसके मन में वारदात करने की सूझी। इसके लिए उसने अपने दोस्त भारतीय सेना में पैरा कमांडो गांव नगला सरैया निवासी दीपेंद्र उर्फ दीपू गुर्जर से संपर्क किया। दीपेंद्र शुरू से ही आपराधिक प्रवृत्ति का बताया गया है।
दीपेंद्र ने अपने मामा के लड़के आनंद निवासी सीताराम गुर्जर को भी घटना में शामिल किया। सीताराम ने अभी हाल ही में ट्रैक्टर लिया है जिसकी किस्त चुकानी है इसलिए सीताराम के मन में भी लालच आ गया। इसके बाद रामअवतार ने शोरूम में कर्मचारी रहे कस्बे के बामडा मंदिर कॉलोनी निवासी मुकेश सैनी से संपर्क किया।

बदमाश तिजोरी नहीं काट पाए थे।
मुकेश पर भी शादी का कर्जा था। इससे वह भी लालच में आ गया। राम अवतार ने ही पूरी वारदात की प्लानिंग की राम अवतार दिल्ली से अपने साथ दो बदमाश भी लाया था। जो गैस कटर से शटर व तिजोरी काटने के एक्सपर्ट बताए गए हैं।
ऐसे दिया वारदात को अंजाम
एसएचओ ने बताया कि वारदात की रात आरोपी बयाना के पास थाना रोड पर एकत्र हुए इनमें दीपेंद्र उस दीपू की बोलेरो में यह लोग आए थे पहले इन्होंने मुकेश सैनी को शोरूम के पास रखी करने के लिए भेजा मुकेश ने पुलिस गश्त की गाड़ी निकलने के बाद आरोपियों को मोबाइल से कॉल किया जिसके बाद आरोपी बोलेरो लेकर आ गए। आरोपियों ने अपनी बोलेरो को शोरूम से करीब 100 मीटर दूर वेयर हाउस रोड स्थित अमर पैलेस के कॉर्नर पर खड़ा किया था। वारदात के लिए शोरूम की शटरों को गैस कटर से काटने के बाद तिजोरी काटने के एक्सपर्ट दोनों बदमाश तथा मुकेश व सीताराम शोरूम के अंदर घुसे और माल समेटना शुरू कर दिया। जबकि मास्टरमाइंड रामअवतार शोरूम के बाहर खड़ा होकर माल को बोलेरो में रख रहा था।
चुराया सारा माल ले गया मास्टरमाइंड
गिरफ्तार आरोपी सीताराम ने बताया कि मास्टरमाइंड राम अवतार चुराए गए सारे माल को अपने साथ ले गया और यह कहा कि माल को बेचने के बाद उनके हिस्से का पैसा उन्हें दे देगा।
रिपोर्ट: महेश शर्मां