नगर निगम बजट: 1100 करोड़ रुपए से अधिक का होगा दोनों निगमों का बजट, 11 और 12 को होगा पारित

नगर निगम बजट: 1100 करोड़ रुपए से अधिक का होगा दोनों निगमों का बजट, 11 और 12 को होगा पारित


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

कोटा2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

उत्तर निगम का बजट 11 फरवरी काे तथा दक्षिण का बजट 12 फरवरी काे हाेने वाली बाेर्ड की बैठक में रखकर पारित करवाया जाएगा।

  • पिछला बजट 865 करोड़ का था, इस बार 250 करोड़ अधिक

इस वित्तीय वर्ष 2021-2022 के लिए काेटा उत्तर नगर निगम का प्रस्तावित बजट लगभग 560 कराेड़ रुपए और दक्षिण नगर निगम का बजट 556 कराेड़ रुपए का रहने का अनुमान है। दाेनाें नगर निगम का बनकर लगभग तैयार हाे चुका है। उत्तर निगम का बजट 11 फरवरी काे तथा दक्षिण का बजट 12 फरवरी काे हाेने वाली बाेर्ड की बैठक में रखकर पारित करवाया जाएगा। पिछले वित्तीय वर्ष में 865 कराेड़ रुपए का बजट था। इस बार पिछली बार से करीब 250 कराेड़ रुपए का बजट अधिक हाेगा। बजट बढ़ने के साथ ही विकास कार्याें पर हाेने वाला खर्च भी बढ़ाया गया है।
उत्तर नगर निगम
170 कराेड़ : चुंगी पुनर्भरण
115 कराेड़ : वित्त आयाेग से अनुदान
50 कराेड़ : राज्य वित्त आयाेग से अनुदान

ये हाेंगे आय के प्रमुख साेर्स
31 कराेड़ : प्लाॅट बिक्री से
25 कराेड़ : मुख्यमंत्री बजट घाेषणा
15 कराेड़ : यूआईटी से
5 कराेड़ : यूडी टैक्स से
2.50 कराेड़ : मेले से
150 कराेड़ : चुंगी पुनर्भरण से
100 कराेड़ : वित्त आयाेग से
45 कराेड़ : राज्य वित्त आयाेग से

दक्षिण नगर निगम

50 कराेड़ : भूखंडाें की नीलामी से
10 कराेड़ : यूडी टैक्स से
7 कराेड़ : विज्ञापन से
3 कराेड़ : माेबाइल टावर
2 कराेड़ : राेड कटिंग
दक्षिण नगर निगम : 556 कराेड़ रुपए
दक्षिण निगम ने 556 कराेड़ रुपए से अधिक का बजट रखा है। दक्षिण निगम में भी आय का प्रमुख साेर्स चुंगी पुनर्भरण के रूप में राज्य सरकार से मिलने वाली आय ही है। वहीं विकास कार्याें पर खर्च का बजट 50 कराेड़ रुपए से बढ़ाकर 71 कराेड़ रुपए कर दिया गया है।
उत्तर निगम : लगभग 560 कराेड़ रुपए
उत्तर निगम ने इस बार 560 कराेड़ से अधिक का बजट रखा गया है। जिसमें आय के प्रमुख साेर्स में चुंगी पुनर्भरण से मिलने वाली आय काे ही माना गया है। जबकि, खर्च में अधिकारियाें व कर्मचारियाें के वेतन-भत्ते पर खर्च के बाद विकास कार्याें पर 76 कराेड़ खर्च किए जाएंगे।
ये बिंदु भी हाेंगे एजेंडे में शामिल

उत्तर के आयुक्त वासुदेव मालावत ने बताया कि बैठक में संशोधित बजट वर्ष 2020-21 एवं आय-व्यय अनुमान वर्ष 2021-22 के प्रस्ताव अनुमोदन पर विचार, स्वच्छता सर्वेक्षण एवं स्वच्छता पर चर्चा, 20 एमएलडी सीवरेज प्लांट के संचालन आदि पर चर्चा की जाएगी।



Source link