Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंदौरएक मिनट पहले
- कॉपी लिंक
राजेंद्र नगर पुलिस ने तलवार से केक काटने वाले आनंद बौरासी को हिरासत में लिया है। इनसेट में आनंद बौरासी।
राजेंद्र नगर पुलिस ने तलवार से केक काटते हुए बर्थडे ब्वॉय को पकड़ा है। पूछताछ में पता चला कि इलाके में तलवार से केक काटने का ट्रेंड है।
राजेंद्र नगर टीआई अमृता सोलंकी ने बताया, शनिवार रात सूचना पर पुलिस टीम सट्टा पकड़ने गई थी। इसी बीच पवनपुत्र नगर में एक मैदान पर कुछ युवा जन्मदिन का केक काट रहे थे। भीड़ होने पर पुलिस वहां रुकी। यहां देखा तो केक के पास तलवार पड़ी थी। पूछताछ में पता चला कि यहां आनंद बौरासी नाम के युवक का जन्मदिन की पार्टी चल रही है। तलवार से केट काटने के बारे में पूछा गया, तो पता चला कि यहां युवाओं के बीच इस तरह जन्मदिन मनाने का ट्रेंड चल रहा है।
इसके चलते इस पार्टी में भी ऐसा ही किया है। इसके बाद पुलिस ने आनंद को हिरासत में ले लिया। इस दौरान उसके साथी मौके से निकल गए। आनंद के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।