बाल कटवाने आया युवक चलाने लगा कैंची: बेगूसराय में दबंग पिता का नाम लेकर पहले कटवाना चाहता था बाल, दूसरा ग्राहक नहीं माना तो कैंची चलाई, पीट दिया

बाल कटवाने आया युवक चलाने लगा कैंची: बेगूसराय में दबंग पिता का नाम लेकर पहले कटवाना चाहता था बाल, दूसरा ग्राहक नहीं माना तो कैंची चलाई, पीट दिया


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

बेगूसराय8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

चेहरे पर चोट के निशान दिखाता युवक।

  • कुख्यात अपराधी विजय सिंह के बेटे ने सैलून में दिखाई दबंगई
  • युवक को पीट-पीट कर गंभीर रूप से जख्मी किया

”जानते नहीं हो किसका बेटा हूं..” । कोई बड़ा काम करवाना हो तो आम तौर पर धाक जमाने के लिए ऐसा कहते सुना था, लेकिन बेगूसराय में पहले बाल कटवाने के लिए एक कुख्यात अपराधी के बेटे ने इतना कहा और सैलून में बैठे एक लड़के पर कैंची चला दी। इतने से भी गुस्सा शांत नहीं हुआ तो लात-घूंसों की बरसात कर दी। पीड़ित लड़के के पूरे चेहरे पर चोट के निशान हैं। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है।

जमीन पर पटक कर लात-घूंसों से पीटा
घटना बेगूसराय के सहायक थाना लोहियानगर क्षेत्र के पनहास चौक के निकट दुर्गा मंदिर स्थित सैलून की है। जख्मी युवक अविनाश ने पुलिस को बताया कि वह सैलून में बाल कटवाने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहा था। तभी इलाके के कुख्यात अपराधी विजय सिंह का बेटा प्रशांत सिंह वहां पहुंचा और सैलून वाले से पूछा कि कितना टाइम लगेगा? इस पर उसने सिर्फ इतना कहा कि मेरे बाद ही न बाल कटवाईएगा भईया। बस इतना सुनना था कि प्रशांत ने कैंची उठा ली और उसपर वार करने की कोशिश करने लगा। इसके बाद उसने अविनाश को जमीन पर पटक दिया और लात-घूंसों से जमकर पिटाई कर दी। घायल युवक अविनाश कुमार वार्ड संख्या 26 निवासी पवन सिंह का पुत्र है।

प्रशांत के पिता पर कई संगीन मामले दर्ज
घटना के बारे में लोहिया नगर थानेदार ने बताया कि बाल कटवाने को लेकर ही मारपीट हुई है। घायल अविनाश कुमार को बेगूसराय सदर अस्पताल भेजा गया है। विजय सिंह के बेटे प्रशांत कुमार द्वारा बाल कटाने को लेकर विवाद हुआ और इसी में युवक की पिटाई हुई है। विजय सिंह दो बार गांव का मुखिया रह चुका है। विजय सिंह पर हत्या, लूट सहित कई संगीन मामले दर्ज हैं।



Source link