भोपाल की सड़कों पर ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों को यमराज ने जारी किया ‘Red Warning Card’  

भोपाल की सड़कों पर ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों को यमराज ने जारी किया ‘Red Warning Card’  


भोपाल में ट्रैफिक नियमों को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है.

Bhopal News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) की सड़कों पर ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वाले वाहन चालकों को यमराज ने रेड वार्निंग कार्ड (Red Warning Card) जारी किया.

भोपाल. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) की सड़कों पर ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वाले वाहन चालकों को यमराज ने रेड वार्निंग कार्ड (Red Warning Card) जारी किया. यमराज के साथ चित्रगुप्त भी मौजूद थे. यह सब सड़क पर ट्रैफिक पुलिस ने आम जनता को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए किया. राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा महीना के तहत प्रदेश भर में पुलिस जागरूकता अभियान चला रही. इस जागरुकता अभियान में पुलिस के साथ कई सामाजिक संस्था भी आगे आए हैं. इसी अभियान के तहत भोपाल की सड़कों पर भी एक अनोखे अंदाज में  लोगों को जागरूक करने का काम किया गया. लोगों को समझाइश दी गई और ट्रैफिक नियमों के बारे में बताया गया.

यातायात पुलिस के साथ मिलकर एक सामाजिक संस्था ने लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए समझाइश और प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से  से ‘यमराज’ गतिविधि की शुरुआत की है. 6 फरवरी से शुरु हुई यह गतिविधि शहर के सभी मुख्य ट्रैफिक सिग्नल पर संस्था द्वारा की जाए रही है. इसकी शुरुआत  न्यू मार्केट रोशनपुरा चौराहे से हुई. इस गतिविधि में यमराज और चित्रगुप्त के किरदार में संस्था के लोग थे. वाहन चालकों को बताया गया किसड़क दुर्घटना में होने वाली अकाल मृत्यु एक अत्यंत खेद का विषय है,और वो भी तब जब इस तरह होने वाली मृत्यु को रोका जा सकता है.

दिया ये खास संदेश
बताया गया कि महज यातायात नियामों का पालन करने से. इतनी छोटी सी बात लोगों के समझ में क्यों नहीं आती. इस बात से चिंतित यमराज स्वयं यमपुरी से चित्रगुप्त के साथ पृथ्वीलोक पर आए और भोपाल पहुंचे, जहां उन्होंने डीआईजी इरशाद वली से मुलाकात कर स्वयं ही लोगों को समझाइश देने का निर्णय लिया. पुलिस अफसरों ने बताया कि इस तरह का अभियान लगातार जारी रहेगा. लोगों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी लगातार दी जाएगी. इसको लेकर जागरूक किया जाएगा.








Source link