भोपाल: सेना भर्ती में फर्जीवाड़ा, अभ्यर्थी की जगह दूसरा युवक करवा रहा था रीमेडिकल, अफसरों ने पकड़ा

भोपाल: सेना भर्ती में फर्जीवाड़ा, अभ्यर्थी की जगह दूसरा युवक करवा रहा था रीमेडिकल, अफसरों ने पकड़ा


देव जाट के स्थान पर उसका दोस्त कुमेंद्र सिंह निवासी आगरा मेडिकल के लिये उपस्थित हुआ था.

थाना बैरागढ़ (Police Station Bairagarh) में सेना के अधिकारियों ने एक लिखित शिकायत कर बताया कि सेना में महार रेजीमेंट सागर में भर्ती के दौरान सिलेक्ट अभ्यार्थी मेडिकल परीक्षण के दौरान अनफिट पाया गया.

भोपाल. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में सेना में भर्ती (Army Recruitment) के लिए फर्जीवाड़े का एक मामला सामने आया है. रीमेडिकल में अफसरों ने सेना में भर्ती होने की कोशिश करने वाले फर्जी युवक को पकड़ा है. सेना के अधिकारियों की शिकायत पर फर्जी युवक और एक अन्य युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है. थाना बैरागढ़ (Police Station Bairagarh) में सेना के अधिकारियों ने एक लिखित शिकायत कर बताया कि सेना में महार रेजीमेंट सागर में भर्ती के दौरान सिलेक्ट अभ्यार्थी  मेडिकल परीक्षण के दौरान अनफिट पाया गया. ऐसे में अभ्यार्थी को रिमेडिकल परीक्षण के लिए 3 ईएमई सेंटर बैरागढ़ के आर्मी अस्पताल में भेजा गया. आरोपी अभ्यार्थी देव जाट बायोमैट्रिक मशीन और अस्पताल की सील अपने हाथ पर लगाकर अस्पताल में प्रवेश किया.

यहां पर देव जाट नेत्र विभाग में आंखों के रीमेडिकल के लिये कतार में बैठा था. इस दौरान उसने अपने स्थान पर अपने दोस्त कुमेंद्र सिंह को कतार में बैठाया और वहां से चला गया.

स्टेशन पर छुपे साथी को भी पकड़ा
देव जाट के स्थान पर उसका दोस्त कुमेंद्र सिंह निवासी आगरा मेडिकल के लिये उपस्थित हुआ. सेना के अधिकारियों ने फर्जी तरीके से मेडिकल कर भारतीय सेना में भर्ती होने का प्रयास करने के आरोप में फर्जी अभ्यार्थी कुमेंद्र सिह को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. सेना की सूचना पर बैरागढ़ पुलिस तत्काल हरकत में आई और अभ्यार्थी देव जो कि आर्मी अस्पताल बैरागढ़ से अपने निवास स्थल मथुरा उत्तर प्रदेश भागने की फिराक में था. वह रेल्वे स्टेशन बैरागढ़ के पास छुपकर ट्रेन के आने का इंतजार कर रहा था. तभी बैरागढ़ पुलिस ने उसकी तलाश कर उसे बैरागढ़ रेल्वे स्टेशन के पास से पकड़ लिया.








Source link