युवक की हत्या कर लाश को कुंए में फेंका: गया में खेत पर पटवन कर रहा युवक, अपराधियों ने पहले जमकर पीटा फिर फांसी लगाकर मार डाला

युवक की हत्या कर लाश को कुंए में फेंका: गया में खेत पर पटवन कर रहा युवक, अपराधियों ने पहले जमकर पीटा फिर फांसी लगाकर मार डाला


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

गया2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

घटना के बाद लगी लोगों की भीड़।

  • घटना गुरुआ थाना क्षेत्र के महादेवपुर गांव की है
  • परिजनों ने मृतक के चचेरे भाई पर लगाया आरोप

गया में एक युवक की हत्या कर उसकी लाश को कुंए में फेंक दी गई। आरोप है कि युवक के चचेरे भाइयों ने खेत में पटवन कर रहे युवक को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया फिर उसके गले में फांसी लगाकर मार डाला। घटना गुरुआ थाना क्षेत्र के महादेवपुर गांव की है। शनिवार देर रात जब युवक की लाश कुंए में दिखी तो इलाके में हड़कंप मच गया। घटना के पीछे का कारण 20 साल से चल रहा जमीन विवाद है।

इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुच गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार जमीन विवाद में हत्या की बात सामने आ रही है। मृतक के परिवार वालों ने 3 लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। तीनों की तलाश चल रही है। इस मामले में कुछ लोगों से पूछताछ चल रही है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। मृतक की पहचान स्थानीय सुरेश यादव के पुत्र सुनील यादव (30) के रूप में हुई है।

बचने के लिए लाश को कुंए में फेंका

परिजनों के अनुसार सुनील शनिवार की रात गेहूं के खेत में पटवन कर रहा था। तभी उसके चचेरे भाई समेत 3 अपराधी लाठी-डंडे और हथियार से लैस होकर सुनील के पास पहुंचे और उससे बहस करने लगे। सुनील ने विरोध किया तो लाठी-डंडे से पीटने लगे। घटना देखकर खेत में पटवन कर रहे आसपास के लोग वहां से भागकर गांव आए और सुनील के घरवालों को सूचना दी। इसी बीच अपराधियों ने सुनील के गले में फांसी लगाकर हत्या कर दी। यही नहीं अपराधियो ने बचने के लिए सुनील की लाश को कुंए में फेंक दिया।

रविवार सुबह जब पुलिस पहुंची तो ग्रामीण हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग करने लगे।

रविवार सुबह जब पुलिस पहुंची तो ग्रामीण हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग करने लगे।

ग्रामीणों ने की गिरफ्तारी की मांग
घटना के बाद ग्रामीण कुंए के पास पहुंचे और देर रात सुनील की लाश को कुएं से बाहर निकाल कर घर ले आए। सुबह जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो ग्रामीण हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। परिजन सुनील की लाश को उठाने नहीं दे रहे थे। इसके बाद पुलिस ने समझा-बुझाकर शांत करवाया। आश्वासन मिलने के बाद परिजनों ने लाश को उठाने दिया।

पूर्व से चला रहा है विवाद
ग्रामीणों का कहना है कि सुनील के पिता छोटे किसान हैं। उसके चचेरे भाई भी सामान्य किसान हैं। दोनों के बीच जमीन को लेकर विवाद बीते 20 वर्ष से चला आ रहा है। पूर्व में भी उसके चचेरे भाई ने सुनील के पिता की टांगें तोड़ दी थी। गोलीबारी भी की थी। हत्या करने में कौन-कौन लोग शामिल थे। इस बात का खुलासा नहीं हुआ है।



Source link