युवक ने किया सुसाइड: मध्यप्रदेश में गांव से आज ही जयपुर लौटा था युवक, सुबह खाना खाया और दोपहर को फंदे पर लटकता मिला

युवक ने किया सुसाइड: मध्यप्रदेश में गांव से आज ही जयपुर लौटा था युवक, सुबह खाना खाया और दोपहर को फंदे पर लटकता मिला


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

जयपुर13 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

युवक के सुसाइड के कारणों का पता नहीं चला है। वह शनिवार को ही मध्यप्रदेश में अपने गांव से रवाना हुआ था। आज सुबह जयपुर पहुंचा था।

  • जयपुर के सोढाला स्थित राकड़ी की घटना, बुआ के लड़के ने दी पुलिस को सूचना

सोढाला इलाके में एक युवक ने रविवार दोपहर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने मौके पर पहुंची पुलिस ने फंदे पर लटक रहे युवक के शव को नीचे उतारा। उसे SMS हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया। थानाप्रभारी सतपाल सिंह ने बताया कि मृतक राहुल (26) मध्यप्रदेश में भिंड जिले का रहने वाला था। मृतक शनिवार को गांव से रवाना होकर रविवार सुबह करीब 6 बजे जयपुर पहुंचा था।

यहां राकड़ी में किराये से रहने वाले बुआ के बेटे अंकित के पास चला गया। सुबह 10 बजे खाना बनाने के बाद अंकित 22 गोदाम स्थित फैक्ट्री में काम पर चले गया। वहां से अंकित रविवार दोपहर करीब 2:30 बजे कमरे पर आया तब कमरा अंदर से बंद मिला। अंकित ने खिड़की से झांककर देखा तब उसका ममेरा भाई राहुल कमरे में पंखे के कड़े से लटक रहा था।

तब स्थानीय लोगों को पता चला तो युवक की मौत की खबर पुलिस को दी। थानाप्रभारी सतपाल सिंह के मुताबिक सुसाइड के कारणों का पता नहीं चला है। परिजनों के मध्यप्रदेश से जयपुर पहुंचने पर जानकारी जुटाई जाएगी। इसके बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। पुलिस यह नहीं बता सकी है कि मृतक राहुल जयपुर में क्यों आया था। वह यहां क्या करता था।



Source link