लड़कियां सीख रही आत्मरक्षा के गुर: राजपूत समाज की लड़कियां सीख रही हैं आत्मरक्षा के गुर, डंडा, तलवार चलाने से लेकर मार्शल आर्ट और कूंगफू का दिया जा रहा प्रशिक्षण

लड़कियां सीख रही आत्मरक्षा के गुर: राजपूत समाज की लड़कियां सीख रही हैं आत्मरक्षा के गुर, डंडा, तलवार चलाने से लेकर मार्शल आर्ट और कूंगफू का दिया जा रहा प्रशिक्षण


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Girls Of Rajput Society Are Learning The Tricks Of Self defense, Danda, Swordplay To Martial Arts And Training Of Kungfu

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

तलवारबाजी का प्रशिक्षण लेती लड़कियां।

राजपूत बेटियों के साथ ही अन्य समाज एवं वर्ग की बेटियों महिलाओँ को भी आत्मरक्षा एवं आत्मनिर्भर बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। थियोसोफिकल स्कूल, बाल भवन के सामने, तुलसी नगर में दोपहर 2 से शाम 4 बजे तक अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा बेटियों को तलवार चलाना, लाठी चलाना, सेल्फ डिफेंस के लिए जरूरी मार्शल आर्ट, कुंगफू कराटे आदि का प्रशिक्षण चल रहा है। राजपूत महापंचायत द्वारा आयोजित बेटी बचाओ-आत्मनिर्भर बनाओ के तहत यह सेल्फ डिफेंस कार्यक्रम हो रहा है।

राजपूत महापंचायत के मुख्य संरक्षक देवेंद्र सिंह भदौरिया जी ने बताया कि राजपूत बेटियों के साथ ही अन्य समाज एवं वर्ग की बेटियों महिलाओँ को भी आत्मरक्षा एवं आत्मनिर्भर बनाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसमें कामकाजी महिलाएं भी इस प्रशिक्षण में भाग ले सकती है।

उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के साथ ही कामकाजी महिलाओं के लिए महिला अपराध से संबंधित जागरूकता की जानकारियां भी दी जाएंगी। राजपूत महापंचायत प्रदेश संयोजक बहादुर सिंह तोमर ने बताया कि महिला अपराधों एवं उत्पीडन को रोकने और बालिकाओं महिलाओ को सुरक्षा एवं आत्मविश्वास को मजबूत बनाने हेतु भी निःशुल्क परामर्श के साथ साथ कानूनी सलाह भी अनुभवी महिला सलाहकारों द्वारा निःशुल्क प्रदान की जाएगी।

जिसकी एक्सपर्ट पूजा सिंह राणा सानिया सिकरवार, पूनम सोलंकी, मेघा पवार, श्रेया सिंह, निकिता यादव, प्रकृति , डॉली तोमर, पूनम सिकरवार, रितु यादव, पूजा सिंह, आशा सिकरवार को तलवार एवं लाठी चलाने के बेसिक गुर सिखाए।



Source link