विवाद: किराना व्यापारी के साथ पांच से छह बदमाशों ने जमकर मारपीट,घटना सीसीटीवी में हुई कैद, एसपी से की शिकायत

विवाद: किराना व्यापारी के साथ पांच से छह बदमाशों ने जमकर मारपीट,घटना सीसीटीवी में हुई कैद, एसपी से की शिकायत



Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौरकुछ ही क्षण पहले

सीसीटीवी में बेट से हमला करते हुए बदमाश

टिगरिया राव निवासी राजेश लोधी और उसकी पत्नी किरण , बेटी निकिता पर आठ – दस बदमाशों ने डंडों और क्रिकेट के बल्ले से हमला कर दिया । उसका आरोप है कि बदमाश उसे भगाना चाहते हैं । पुलिस भी उनकी मदद कर रही है । मामूली विवाद बता रही है । बच्चे पर ही केस दर्ज करना चाहती है ।

घटना कनाड़िया थाना क्षेत्र की हैं , किराना व्यापारी के साथ पांच से छह बदमाशों ने जमकर मारपीट की, फिलहाल पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इसके आधार पर पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। थाना क्षेत्र के किराना व्यापारी के साथ पांच से छह बदमाशों ने जमकर मारपीट की। वहीं घटना से संबंधित सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।

एसपी आशुतोष बागरी सहित अन्य अफसरों को भी शिकायत की है । शिकायतकर्ता राजेश के मुताबिक घटना सात दिन पुरानी है । पड़ौसी अमरजीत लोधी साथी जितेंद्र , आकाश व अन्य लोगों के साथ आया और बेरहमी से पिटना शुरू कर दिया । पत्नी हेमलता , बेटी निकिता बचाने आई तो उनकी भी पिटाई कर दी । थाने पहुंचे लेकिन पुलिस ने सामान्य धाराओं में केस दर्ज कर मामला दबा दिया , जबकि राजेश के शरीर में कई जगहों पर फ्रेक्चर आए हैं । आरोप है कि पुलिस अधिकारी राजेश पर दबाव बना रहे है । बेटे अमूल पर केस दर्ज करने की धमकी दे रहे हैं ।

कनाड़िया थाना टीआइ राजीवसिंह भदौरिया के मुताबिक विवाद बच्चों को लेकर हुआ था । एक आरोपित को गिरफ्तार भी कर लिया है ।राजेश का आरोप है कि पूर्व में भी उनके साथ घटना हुई है । कुछ दिनों पूर्व बेटे अमूल को बाथरुम में बंद कर दिया था । करीब चार घंटे बाद उसे ढूंढा । आरोपि अमूल को काटने की धमकी दे रहे है । जब घटना हुई तब तब थाने में शिकायत की गई । उसने सरपंच भी बात की लेकिन किसी ने मदद नहीं की । अब उसने एसपी को शिकायत की है।



Source link