मोसले ने 79 फर्स्ट क्लास मैचों में 279 जबकि 79 लिस्ट ए मैचों में 102 विकेट लिया था. क्रिकेट करियर की समाप्ति के बाद उन्होंने कोचिंग की भी की. मोसले बारबाडोस में जूनियर स्तर पर कोचिंग करने के बाद वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम के साथ रहे. मोसले ने विवियन रिचर्ड्स की कप्तानी में 1990 में इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैच खेला था. उन्होंने इन दो मैचों में छह विकेट लिया था. पीठ की समस्या के कारण फर्स्ट क्लास में शानदार प्रदर्शन के बावजूद उन्हें कुछ साल क्रिकेट से दूर रहना पड़ा. उन्हें 32 साल की उम्र में टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला.
पहले ही टेस्ट में मोसले चर्चा में आ गए थे. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान उन्होंने अपनी तेज गेंद से इंग्लैंड के महान बल्लेबाज ग्राहम गूच के हाथ की हड्डी तोड़ दी थी.