- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- Vaccine, Divisional Commissioner And Collector Will Also Apply Vaccine To More Than 90 Places In Bhopal From Monday.
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भोपाल14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भोपाल में सोमवार से फ्रंट लाइन वर्कर को टीका लगेगा।
- कोविन पोर्टल पर 26 हजार फ्रंटलाइन वर्कर हैं रजिस्टर
कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण सोमवार से शुरू हो रहा है। इस दौरान फ्रंट लाइन वर्कर को वैक्सीन लगाई जाएगी। भोपाल में 90 से अधिक जगह वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं। वैक्सीनेशन सुबह 10.30 बजे से शुरू होगा। मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) प्रभाकर तिवारी ने बताया कि भोपाल में सोमवार सुबह 10.30 बजे फ्रंटलाइन वर्करों को टीका लगाया जाएगा। कलेक्टोरेट में बनाए गए वैक्सीनेशन केंद्र पर संभागायुक्त कवींद्र कियावत, कलेक्टर अविनाश लावनिया और अन्य प्रशासनिक अधिकारी वैक्सीन लगवाएंगे।
इन्हें रखा है फ्रंट लाइन वर्कर की श्रेणी में
सीएमएचओ ने बताया कि जिला प्रशासन, राजस्व, पुलिस, नगर निगम के अधिकारी, कर्मचारियों को फ्रंट लाइन वर्कर माना गया है। भोपाल में कोविन एप में 26 हजार फ्रंट लाइन वर्कर रजिस्टर हैं। इनमें सबसे ज्यादा 16 हजार पुलिसकर्मी हैं।