Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
ग्वालियरएक मिनट पहले
- कॉपी लिंक
निजी मेडिकल कॉलेज में नियम विरुद्ध तरीके से प्रवेश लेने के मामले के चार और आरोपी, विजेंद्र कुमार मेहरावत, हिमांगी नरूला, अर्चित जैन, तेजस्वी अरजरिया को विशेष न्यायालय सीबीआई से जमानत मिल गई है। एक आरोपी उपेंद्र सिंह गैरहाजिर रहा। न्यायालय ने आरोपी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। मामले की अगली सुनवाई 15 मार्च को होगी।
सीबीआई के किस पर क्या आरोप
विजेंद्र कुमार: पीएमटी में 140/200 अंक मिले थे। काउंसिलिंग में कॉलेज नहीं मिलने पर साढ़े चार लाख रुपए देकर एडमिशन लिया।
हिमांगी नरूला: काउंसिलिंग में कोई भी कॉलेज आवंटित नहीं हुआ। साढ़े चार लाख रुपए देकर प्रवेश लिया।
अर्चित जैन : 110/200 अंक आए थे। साढ़े चार लाख रुपए देकर कॉलेज में प्रवेश लिया।
तेजस्वी अरजरिया : पीएमटी में 137/200 अंक प्राप्त किए। कम अंक के कारण कॉलेज आवंटित नहीं हुआ। बाद में 3.50 लाख रुपए देकर प्रवेश लिया।
उपेंद्र सिंह : इसके स्थान पर उप्र के सोनभद्र के जितेंद्र सिंह ने परीक्षा दी। उपेंद्र और उसके पिता मुरारीलाल ने जितेंद्र सिंह को बतौर साॅल्वर परीक्षा देने के लिए तैयार किया था।