- Hindi News
- National
- After The Order Of The Supreme Court, Munawar Faruqui Was Released From Jail At 12 O’clock In The Night
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंदौर2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
फारुकी और उसके 4 साथियों को 1 जनवरी को भाजपा विधायक मालिनी गौर के बेटे एकलव्य की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया था।
- सामान्य मामलों में शाम 7 बजे के बाद नहीं होती कैदियों की रिहाई
विवादित कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी को शनिवार रात 11 बजे इंदौर की सेंट्रल जेल से रिहा कर दिया गया। फारुकी को सुप्रीम कोर्ट से शुक्रवार को जमानत मिल गई थी, लेकिन रिहा नहीं किया गया था। परिजन ने जरूरी प्रक्रिया भी पूरी कर ली थी। शनिवार रात परिवारवालों ने सुप्रीम कोर्ट में जमानत आदेश की अवमानना याचिका दायर की। इस पर शीर्ष कोर्ट ने रात में ही सुनवाई कर तुरंत रिहाई के आदेश दिए।
इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने फारुकी की याचिका पर सुनवाई करते हुए उसकी जमानत पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था और इलाहाबाद हाईकोर्ट के प्रोडक्शन वॉरंट पर भी रोक लगा दी थी। फारुकी की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए और मीडिया से बचाने के लिए मेन गेट की बजाय दूसरे गेट से बाहर निकाला गया। आमतौर पर कैदियों को शाम 7 बजे के बाद रिहा नहीं किया जाता है, पर मुनव्वर फारुकी को आधी रात के बाद छोड़ा गया।
भाजपा विधायक के बेटे की शिकायत पर हुई थी गिरफ्तारी
भाजपा विधायक मालिनी गौर के बेटे एकलव्य की शिकायत पर फारुकी और उसके 4 साथियों को 1 जनवरी को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। नए साल के मौके पर इंदौर के एक कैफे में कॉमेडी शो के दौरान भारतीय देवी देवताओं और गृहमंत्री अमित शाह को लेकर कई आपत्तिजनक टिपप्णियां की गई थीं। इसी आधार पर फारुकी और उसके साथियों के अलावा एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था।
न्यायिक हिरासत में जाने के बाद फारुकी ने मजिस्ट्रेट कोर्ट, सेशन कोर्ट और मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में जमानत की याचिका लगाई थी। यहां पिटीशन खारिज हो गईं। इसके बाद उसने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था।
इलाहाबाद हाईकोर्ट में भी धार्मिक भावनाएं आहत करने का केस
सोशल मीडिया पर जारी एक वीडियो के आधार पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने भी फारुकी के खिलाफ प्रोडक्शन वॉरंट जारी किया था। इस वीडियो के आधार पर उसके ऊपर भारतीय देवी देवताओं के अपमान का आरोप लगा था। इंदौर जेल में रहने के दौरान ही उससे 18 फरवरी को हाईकोर्ट में मौजूद होने को कहा गया था।
जमानत मिलने के बाद जब फारुकी के वकील पेपर लेकर जेल पहुंचे तो जेल प्रशासन ने मामले में रिहा कर दिया, लेकिन प्रयागराज के मामले में जमानत देने से मना कर दिया और उसे वहां भेजने की तैयारी करने लगे।