होटल में मौत पर बड़ा खुलासा: इंजीनियरिंग स्टूडेंट के घर वाले बोले-फिजिकल रिलेशन के लिए दबाव बना रही थी लड़की, नहीं मानने पर ली जान

होटल में मौत पर बड़ा खुलासा: इंजीनियरिंग स्टूडेंट के घर वाले बोले-फिजिकल रिलेशन के लिए दबाव बना रही थी लड़की, नहीं मानने पर ली जान


  • Hindi News
  • Local
  • Haryana
  • Big Disclosure On Death In Faridabad Hotel; The Girl Was Pressurizing The Engineering Student’s House For A Physical Relationship;

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

फरीदाबाद7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

फरीदाबाद में होटल के कमरे में फंदे से लटका मिला नंगला एंक्लेव फेज-2 निवासी विशाल। -फइल फोटो

  • शनिवार को ओल्ड फरीदाबाद के OYO होटल के कमरे में फंदे से लटका मिला था नंगला एंक्लेव फेज-2 का विशाल
  • पति के साथ दिल्ली में रह रही उत्तर प्रदेश की महिला बनाना चााहती थी बलपूर्वक संबंध, पंचायत के बावजूद नहीं छोड़ा पीछा

फरीदाबाद में होटल में संदिग्ध हालात में इंजीनियरिंग स्टूडेंट की मौत के मामले में रविवार को बड़ा खुलासा हुआ है। मृतक के घर वालों का आरोप है कि उस पर शारीरिक संबंधों के लिए दबाव बनाया जा रहा था। इसी के लिए होटल में बुलाया और नहीं मानने पर कथित गर्लफ्रेंड ने उसकी हत्या कर दी। उनका कहना है कि इस मामले को लेकर एक बार पंचायत भी हुई थी, लेकिन बावजूद इसके वह पीछा नहीं छोड़ रही थी। बहरहाल, पुलिस आरोपी लड़की को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

बता दें कि नंगला एंक्लेव फेज-2 का रहने वाला 25 वर्षीय विशाल शनिवार को ओल्ड फरीदाबाद के मूनवैली स्थित OYO होटल में एक कमरे में फंदे से लटका मिला था। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया था। हालांकि पुलिस के मुताबिक विशाल ने आत्महत्या की थी। क्यों की थी इस बात का कुछ पता नहीं चल पाया है, होटल में विशाल के साथ आई उत्तर प्रदेश की एक लड़की का कहना था कि उसे कुछ पता नहीं। होटल में आने के बाद वह फ्रैश होने के लिए वॉशरूम गई थी और जब बाहर आई तो उसकी चुन्नी के सहारे विशाल फंदा लगाए मिला।

विशाल के पिता कृष्ण मोहन झा ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उत्तर प्रदेश की यह महिला शादीशुदा है और पति के साथ दिल्ली में किराये पर रहती है। वह विशाल के संपर्क में कैसे आई, इस बात का पता नहीं, लेकिन वह अक्सर उसे शारीरिक संबंधों के लिए दबाव में लेने की कोशिश करती थी। कुछ समय पहले पंचायत में मामले को रफा-दफा कर दिया गया था, लेकिन बावजूद इसके वह विशाल को ब्लैकमेल करती रही। वह उसके साथ बलपूर्वक रिश्ता जारी रखना चाहती थी। बीते दिन इसी साजिश के तहत उसे होटल में बुलाया और मार डाला।

विशाल के पिता कृष्ण मोहन के अलावा चचेरे भाई अनिल झा और चचेरी बहन तनू झा ने यह भी बताया कि विशाल के शरीर पर चोट के कई निशान हैं, जिसके चलते यह शक यकीन में बदलना लाजमी है कि उसकी हत्या करके शव को लटकाया गया था। दूसरी ओर इस बारे में थाना प्रभारी भीम सिंह का कहना है कि परिजनों के आरोप के मुताबिक केस दर्ज करके महिला से पूछताछ की जा रही है। बाकी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सामने आने वाले तथ्य के आधार आगे की कार्रवाई की जाएगी।



Source link