15 फरवरी से लगेगा ग्वालियर मेला: मेला कार्यालय का शुभारंभ कर सीएम बोले- घबराएं नहीं वाहनों की खरीद पर रोड टैक्स में मिलेगी छूट

15 फरवरी से लगेगा ग्वालियर मेला: मेला कार्यालय का शुभारंभ कर सीएम बोले- घबराएं नहीं वाहनों की खरीद पर रोड टैक्स में मिलेगी छूट


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Gwalior
  • CM Said After Inaugurating The Fair Office 50 Percent Exemption In Road Tax On The Purchase Of Vehicles

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

ग्वालियर3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

व्यापार मेला के शुभारंभ अवसर पर मंच पर खड़े होकर कार्यकर्ताओं से बैठने के लिए कहते सीएम

  • एयरपोर्ट पर सिटी बस सेवा, दीनदयाल एक्सप्रेस का किया शुभारंभ
  • शहर में विभिन्न कार्यक्रमों में लेंगे भाग

प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह विशेष विमान से रविवार सुबह ग्वालियर पहुंचे हैं। उनके साथ में राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया भी आए हैं। सीएम ने ग्वालियर व्यापार मेला के कार्यालय पहुंचकर यहां मेला कार्यालय का शुभारंभ किया है। साथ ही मंच से घोषणा की है कि 15 फरवरी से मेला लगेगा और मेला में वाहन खरीदी पर रोड टैक्स में छूट भी मिलेगी।

इस अवसर पर वह बोले हैं कि व्यापार मेला, ग्वालियर की पहचान है। कोरोना को लेकर असमनजस था। केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया से व्यापार मेला शुरू करने को लेकर काफी चर्चा होने के बाद मेला शुरू करने का फैसला लिया है। इसे और समृद्ध बनाया जाएगा। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी मेला शुभारंभ करने पर सीएम को धन्यवाद दिया है।

मेला कार्यालय के शुभारंभ से पहले एयरपोर्ट पर ही दीनदयाल एक्सप्रेस व स्मार्ट सिटी बस का शुभारंभ करते सीएम शिवराज व राज्यसभा सांसद सिंधिया

मेला कार्यालय के शुभारंभ से पहले एयरपोर्ट पर ही दीनदयाल एक्सप्रेस व स्मार्ट सिटी बस का शुभारंभ करते सीएम शिवराज व राज्यसभा सांसद सिंधिया

रविवार को शहर में सीएम करीब 9 घंटे प्रवास पर आए हैं। यहां उनको कई कार्यक्रम में भाग लेना है। कार्यक्रमों की शुरूआत रविवार सुबह सीएम के आने के साथ ही हो गई है। सीएम शिवराज ने एयरपोर्ट पहुंचने के बाद पहले कार्यकर्ताओं व नेताओं से मुलाकात की और उसके बाद एयरपोर्ट परिसर से ही स्मार्ट सिटी की सिटी बस सेवा का शुभारंभ किया है। साथ ही यहां से अति कुपोषित बच्चों के लिए बस को भी हरी झंडी दिखाई है। विमानतल से ही दीनदयाल एक्सप्रेस किचन का शुभारंभ किया है। इसके बाद सीएम व राज्यसभा सांसद दोनों मेला में आयोजित कार्यक्रम के लिए पहुंचे हैं। यहां उन्होंने मेला कार्यालय का उद्घाटन किया है। साथ ही 50 दिवसीय ग्वालियर व्यापार मेला 15 फरवरी से लगेगा इसकी घोषणा की है। घोषणा के साथ ही एक महीने से रोड टैक्स पर छूट को लेकर जो अटकलें चल रही थीं उनको भी विराम देते हुए कहा है कि व्यापारी मेला की तैयारियां करें। मेला लग रहा है और मेला में वाहन खरीदी पर प्रदेश सरकार रोड टैक्स पर छूट भी देगी।

मोतीमहल पहुंचे शिवराज, कई कार्यक्रम में लेना है भाग

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मेला कार्यालय का शुभारंभ करने के बाद मोतीमहल परिसर पहुंच गए हैं। यहां विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी को देखेंगे। साथ ही ई-ऑफिस का शुभारंभ भी करेंगे। मुख्यमंत्री मोतीमहल स्थित मान सभागार में संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर नगर निगम के विकास कार्यों की समीक्षा भी करेंगे। इसके बाद दोपहर 2.10 बजे फूलबाग मैदान पहुंचकर विभिन्न विभागों के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे। साथ ही विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों को सहायता वितरित करेंगे। इसके बाद शाम को 3.50 बजे सिरोल पहाड़िया पहुंचकर अटल स्मारक के लिये चिन्हित भूमि का निरीक्षण करेंगे। मुख्यमंत्री वहां से शाम 4.30 बजे आरोग्यधाम चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र के 11वें स्थापना दिवस समारोह में शामिल होंगे। आरोग्यधाम से शाम 6.30 बजे महाराजपुरा विमानतल के लिये रवाना होंगे और वहां विमान द्वारा भोपाल के लिये निकलेंगे।



Source link