कई कंपनियों ने मिलकर तैयार की है फ्लाइंग रेसिंग कार- Airspeeder MK3 को कंपनी ने बीते सप्ताह ही लॉन्च किया है. ये एक पूरी तरह से इलेक्ट्रिक फ्लाइंग रेसिंग कार है. इसको जमीन से आप रिमोट कि सहायता से ऑपरेट कर सकते है. खबरों के अनुसार ये रेसिंग फ्लाइंग कार रेसिंग में पार्टिसिपेट करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. कंपनी ने मात्र 3 साल में इस कार को तैयार किया है.
यह भी पढ़ें: आपके टू व्हीलर और फोर व्हीलर का इंश्योरेंस तो नहीं है फर्जी! ऐसे चेक करें Insurance
MK3 इलेक्ट्रिक फ्लाइंग रेसिंग कार साउथ ऑस्ट्रेलिया के AirSpeeder और Alauda के टेक्निकल हेडक्वार्टर में तैयार किया गया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कंपनी कम से काम 10 से ज्यादा ऐसे ही फ्लाइंग रेसिंग कारों का निर्माण करेगी और फिर इन्हें रेसिंग की दीवानी टीम को सौपेगी. फ्लाइंग रेसिंग कार के निर्माण में दुनिया के नामी ऑटोमोबाइल्स कंपनियों का सहयोग लिया गया है, जिसमे मैकलेरेन, बैबक एविएशन, बोईंग, जगुआर लैंडरोवर, रोल्स रॉयस जैसे कार निर्माता शामिल है.
दुनिया की पहली फ्लाइंग रेस में होगी शामिल- आने वाले कुछ महीनों में ही Airspeeder Mk3 रेसिंग सीरीज की घोषणा होने वाली है. जिसमे पहली बार दुनिया की रिमोट से कंट्रोल फ्लाइंग कारों के बीच आसमान में कड़ी प्रतिस्पर्धा करते हुए दिखेंगी. खबरों के अनुसार इनकी स्पीड 120 kmph है. आसमान में होने वाला अपने तरह का ऐसा पहला इवेंट होगा. हालांकि इसमें कोई बैठेगा नहीं लेकिन फिर भी सुरक्षा का काफी ध्यान रखा गया है, इसमें LiDAR और Radar सिस्टम का उपयोग किया गया है. इसकी बॉडी कार्बन फाइबर कि है. जो इस फ्लाइंग रेसिंग कार को हल्का और मजबूत बनाती है.
MK3 फ्लाइंग रेसिंग कार के फीचर्स- MK3 फ्लाइंग कार पूर्व कि MK2 कांसेप्ट का अपडेटेड मॉडल है. नयी MK3 में पावर को 95 % और वजन को 50% बढ़ाया गया है. इसमें इसमें 96 kW की क्षमता का इलेक्ट्रिक मोटर इस्तेमाल किया गया है. और इसका कुल वजन 100 KG के आसपास हो सकता है और ये 120 KM/H की रफ़्तार से हवा में उड़ सकती है.