IND vs ENG: अश्विन की फील्डिंग का मार्क बूचर ने उड़ाया मजाक, बोले- उम्र से 20 साल बड़े लगते हैं– News18 Hindi

IND vs ENG: अश्विन की फील्डिंग का मार्क बूचर ने उड़ाया मजाक, बोले- उम्र से 20 साल बड़े लगते हैं– News18 Hindi


नई दिल्ली. भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच चार मैचों की सीरीज का चौथा टेस्ट चेन्नई के एमए चिंदबरम स्टेडिम (चेपॉक) में खेला जा रहा है. मैच में दो दिन का खेल हो चुका है और इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ पहली पारी में मजबूत स्कोर बना लिया है. कप्तान जो रूट के 100वें टेस्ट में दोहरे शतक की मदद से इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन आठ विकेट पर 555 रन बना लिए हैं. जो रूट ने नौ घंटे तक बल्लेबाजी करते हुए 377 गेंदों का सामना किया. वह अपने 100वें टेस्ट में दोहरा शतक बनाने वाले पहले क्रिकेटर बन गए. जो रूट के अलावा बेन स्टोक्स ने भी 82 रन की शानदार गेंदबाजी की. इस दौरान स्टोक्स को दो बार जीवन दान मिला.

पूर्व बल्लेबाज मार्क बूचर (Mark Butcher) ने इंग्लैंड और भारत के बीच पहले टेस्ट के दूसरे दिन रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) के बेन स्टोक्स का कैच छोड़े जाने पर कहा कि वह अपनी उम्र से 20 साल ज्यादा बड़े लगते हैं. स्टोक्स उस समय 31 रन पर खेल रहे थे, जब उन्होंने अश्विन की गेंद पर रिटर्न कैच दिया. अश्विन ने कैच पकड़ने की कोशिश की, लेकिन उनके पास रिएक्ट करने का समय नहीं था. इसके बाद शाहबाज नदीम के अगले ओवर में स्टोक्स ने चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar pujara) की तरफ एक कैच दी, हालांकि, यह मुश्किल थी.

India vs England: 10 साल बाद भारतीय बॉलर्स ने की इतनी खराब गेंदबाजी, बना डाला ये शर्मनाक रिकॉर्ड

चेतेश्वर पुजारा मिडविवेकट पर खड़े थे. स्टोक्स ने 118 गेंद में 10 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 82 रन बनाए. उन्होंने रूट के साथ 124 रन की साझेदारी की. वह लंच ब्रेक के बाद आउट होकर पवेलियन लौटे. इस पर बूचर को लगता है कि भारत को ये कैच पकड़ने चाहिए थे. स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर कमेंट्री करते हुए बूचर ने कहा, ”अश्विन को वह कैच पकड़ना चाहिए था. वह स्टोक्स को फ्लैट ट्रेक पर कई मौकों पर बीट करने में सफल रहे. स्टोक्स दबाव में थे. जब वह मौका देते हैं, तो आपको उसे कैच करना होगा.”

IND VS ENG: विराट कोहली की कप्तानी पर खड़े हुए सवाल, टीम के मना करने के बावजूद लिया DRS!

मार्क बूचर ने रविचंद्रन अश्विन की फील्डिंग पर कहा कि वह अपनी उम्र से 20 साल अधिक के लगते हैं. टीम इंडिया में अश्विन को शामिल करना अच्छा कदम नहीं है. मैदान पर फील्ड करते समय वह अपनी उम्र से बहुत ज्यादा लगते हैं. वह बहुत थके हुए से लगते हैं. बूचर ने कहा, ”टीम इंडिया यह उम्मीद कर रही थी कि बेन स्टोक्स गलती करें, लेकिन जब आप इस तरह के मौके छोड़ेंगे तो यह टीम के लिए अच्छा नहीं है.”





Source link