इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के पहले दिन ऋषभ पंत पूरे उत्साह के साथ बोलते रहे. विकेट के पीछे से ऋषभ पंत ने गेंदबाजों को प्रोत्साहित करने की हर संभव कोशिश की. जहां एक तरफ वह विकेट के पीछे से अपनी बातों से सुर्खियों से बटोर रहे थे, वहीं, दूसरी तरफ अपनी विकेटकीपिंग की वजह से जमकर आलोचना का शिकार भी हुए.
IND vs ENG: ऋषभ पंत ने छोड़ी आसान स्टंपिंग; अश्विन ने पीटा माथा, देखें VIDEO
इंग्लैंड के खिलाफ ऋषभ पंत की विकेटकीपिंग कभी खत्म ना होने वाला बुरे सपने के जैसे रही. उन्होंने रोरी बर्न्स (Rory Burns) का लेग साइड पर एक मुश्किल कैच छोड़ा. इसके अलावा उन्होंने पूरे दिन बढ़िया विकेटकीपिंग की, लेकिन 73वें ओवर में उन्होंने विकेट के पीछे फिर गलती की, जैसी वह आमतौर पर करते हैं. उनकी इस गलती पर सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोलिंग हुई.
India vs England: जसप्रीत बुमराह को दूसरा टेस्ट खिलाने के पक्ष में नहीं गौतम गंभीर, कहा-उसे आराम दो
दरअसल, मैच के दौरान जो रूट (Joe Root) ने एक गेंद को डिफेंड किया और अपने साथी को सिंगल के लिए बुलाया. पंत गेंद के बिल्कुल करीब थे, लिहाजा डाोमिनिक सिब्ली को वापस जाना पड़ा. 23 वर्षीय पंत ने गेंद को पकड़ा और स्टंप्स से मीलों परे गेंद को थ्रो किया. गेंद सिर्फ स्टंप्स से ही दूर नहीं रही, बल्कि मिड ऑन पर खड़े रविचंद्रन अश्विन को भी छकाती हुई चार रन के लिए चली गई. यदि गेंद स्टंप्स को लग जाती तो सिब्ली मुसीबत में पड़ जाते, लेकिन पंत की गलती की वजह से इंग्लैंड को चौका मिल गया.
— Sandybatsman (@sandybatsman) February 5, 2021
बता दें कि इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन अपनी पहली पारी में 578 रन बनाए. इंग्लैंड की पारी का आकर्षण कप्तान जो रूट के 218 रन रहे. भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन ने तीन-तीन विकेट लिए. इंग्लैंड ने सुबह आठ विकेट पर 555 रन से अपनी पारी आगे बढ़ाई थी. भारत पहले घंटे में ही बाकी बचे दो विकेट लेने में सफल रहा.