इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में खेले जा रहे टेस्ट मैच में रोहित शर्मा समेत कई खिलाड़ियों ने कैच छोड़े. लेकिन सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा ट्रोल ऋषभ पंत हुए. उन्होंने इंग्लैंड के 187वें ओवर की चौथी गेंद पर स्टंपिंग का मौका गंवाया. रविचंद्रन अश्विन की इस गेंद को जैक लीच ने आगे निकलकर खेलने की कोशिश की, लेकिन चूक गए. गेंद सीधे ऋषभ पंत के पास पहुंची, लेकिन लीच की तरह वे भी गच्चा खा गए.
#INDvsENG #RishabhPant doing #RishabhPant pic.twitter.com/ipfUUIAJqm
— Ravi1 (@1RaviR) February 7, 2021
ऋषभ पंत गेंद को पकड़ी ही नहीं सके, इसलिए स्टंपिंग का मौका बनकर भी भारत के हाथों से चला गया. यह स्टंपिंग का ऐसा मौका था, जिसे क्लब स्तर पर भी शायद ही कोई छोड़ता है. यही कारण था कि अश्विन ने लगभग अपना माथा ही पीट लिया. हालांकि, इंग्लैंड इस मौके का ज्यादा फायदा नहीं उठा पाया. दूसरे छोर पर एंडरसन आउट हो गए और लीच को नाबाद ही पैवेलियन लौटना पड़ा. वे 14 रन बनाकर नाबाद रहे.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: भारत का पहला टारगेट तय, चेन्नई टेस्ट में मिली कड़ी चुनौती
ऋषभ पंत यह मौका गंवाने के कारण ट्रोल भी हो रहे हैं. एक यूजर ने ट्वीट किया, ‘ऋषभ पंत को विकेट के पीछे लगातार बोलने से ज्यादा कीपिंग पर ध्यान देना चाहिए.’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘स्टंपिंग का मौका चूकने के तुरंत बाद पंत ने अश्विन से कहा कम ऑन अश्विन भाई. गजब का दुस्साहस है.’
Rishabh pant drops a glorious stumping and next ball : Common Ash.
Ash be like: pic.twitter.com/fSSNtrpS5b
— Rajat Kushwaha (@kr_rjtk) February 7, 2021
एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘पंत ने सिब्ली का कैच छोड़ा था, जब वे 10 रन पर खेल रहे थे. अब उन्होंने स्टंपिंग का मौका गंवा दिया है. मुझे लगता है कि यदि पंत को भारत में टेस्ट मैच खेलना है तो उन्हें विकेटकीपिंग सुधारनी होगी.’