IND VS ENG: बेन स्टोक्स ने इंग्लैंड के खिलाड़ियों की ही खोली ‘पोल’, उठाए टैलेंट पर सवाल!– News18 Hindi

IND VS ENG: बेन स्टोक्स ने इंग्लैंड के खिलाड़ियों की ही खोली ‘पोल’, उठाए टैलेंट पर सवाल!– News18 Hindi


नई दिल्ली. जो रूट (Joe Root) की स्पिन खेलने की क्षमता से बेहद प्रभावित दिग्गज ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने शनिवार को कहा कि इंग्लैंड के आधे बल्लेबाज उनके कप्तान की तरह ऐसे गेंदबाजों का सामना करने में सक्षम नहीं हैं. भारत के खिलाफ चार मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में यहां अपना 100वां टेस्ट खेल रहे रूट ने रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर छक्का लगकर पांचवीं बार दोहरा शतक लगाया. स्टोक्स ने भी 82 रन बनाकर उनका पूरा साथ दिया. स्टोक्स ने ऑनलाइन संवादददाता सम्मेलन में कहा, ‘ वह जिस तरह से खेलते है उससे बल्लेबाजी काफी आसान लगती है और जिस तरह से उन्होंने आगे बढ़कर छक्का लगाकर दोहरा शतक पूरा किया उससे मैं काफी आश्चर्यचकित था.’

बेन स्टोक्स ने कहा, ‘ वह बेहद ही शानदार लय में है. जिस तरह से वह स्पिन को खेलते है उससे चीजें काफी आसान लगती है और इसे देखना काफी अविश्वसनीय है. मुझे नहीं लगता कि इंग्लैंड के आधे बल्लेबाज कभी भी उस तरह से स्पिन खेलते हैं जैसे वह करते हैं.’ रूट की 218 रन की पारी के दम पर इंग्लैंड ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर आठ विकेट पर 555 रन बना लिये. लंबे समय के बाद टीम के साथ जुड़ने वाले स्टोक्स ने माना की उनकी टीम बेहद ही मजबूत स्थिति में है. उन्होंने कहा, ‘ हां, खेल से दूर समय बिताने के बाद वापसी कर कुछ रन बनाना अच्छा रहा, लेकिन मुझे लगता है कि हम बेहद ही मजबूत स्थिति में है.’ उन्होंने कहा, ‘ पहले बल्लेबाजी करते हुए तीसरे दिन के खेल से पहले हमने 500 (आठ विकेट पर 555) से अधिक रन बनाये है और अभी दो विकेट बचे हुए है, ऐसे में हम बेहद से मजबूत स्थिति में है.’

IND VS ENG: जो रूट के दोहरे शतक के बाद अमिताभ बच्चन को एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने दिया 5 साल बाद जवाब

इंग्लैंड की टीम कब करेगी पारी घोषित?
उन्होंने कहा कि इंग्लैंड की टीम शनिवार को शाम को पारी घोषित करने के बारे में नहीं सोच रही थी. उन्होंने कहा, ‘ हमने आज पारी घोषित करने के बारे में सोचा भी नहीं था. भारत में आप टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर जितने रन बना सकते हो बना लो, अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आप बेवकूफ कहलाएंगे. अगर हम तीसरे दिन एक घंटे और खेल सकें तो हमें इसकी खुशी होगी.’





Source link