इसके बाद वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से ही बाहर हो गए थे और उन्हें रिहैबिलिटेशन कार्यक्रम के लिए स्वदेश लौटना पड़ा था. इसके बाद उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में खेले जाने वाले पहले दोनों टेस्ट मैचों के लिए भी सीरीज में शामिल नहीं किया गया था, लेकिन अब शमी रिकवर कर रहे हैं.
IND VS ENG: विराट कोहली की कप्तानी पर खड़े हुए सवाल, टीम के मना करने के बावजूद लिया DRS!
अनिल कुंबले ने अकेले समेट दिया था पूरा पाकिस्तान, जानिए उन 10 विकेट की 5 कहानियां
मोहम्मद शमी ने बेंगलुरु की राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में गेंदबाजी करते हुए खुद का वीडियो ट्वीट किया, जिसमें वह नवदीप सैनी (Navdeep Saini) के साथ हैं. शमी इस वीडियो में सैनी के साथ प्रैक्टिस कर रहे हैं. बता दें कि नवदीप सैनी भी ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर चोटिल हो गए थे. सैनी ब्रिसबेन में अंतिम टेस्ट में पहली पारी के दौरान ग्रोइन चोट लग गई थी.
Always focus on how far you’ve come ,rather than how far you have left to go 💪🏻💪🏻 #TeamIndia #mshami11 pic.twitter.com/rXGOe9JYo3
— Mohammad Shami (@MdShami11) February 5, 2021
इसकी जानकारी रखने वाले सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा, ”शमी की कलाई अब ठीक हैं. वह अगले कुछ दिनों तक नेट पर धीमी रफ्तार से गेंदबाजी करेंगे. उन्हें एक दिन में 50 से 60 प्रतिशत प्रयास से करीब 18 गेंद गेंदबाजी करने की सलाह दी गई है.” बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच 24 फरवरी से शुरू होगा. इसके अलावा चौथा मैच भी इसी स्टेडियम में चार मार्च से खेला जाएगा.