विराट कोहली ने खेल के दूसरे दिन तीसरा रिव्यू खिलाड़ियों की सहमति के बिना ही ले लिया. दरअसल इंग्लैंड की पारी के 139वें ओवर में अश्विन की गेंद पर ऑली पोप के खिलाफ अपील हुई. टी ब्रेक से पहले पोप ने अश्विन की गेंद को स्वीप करने की कोशिश की. गेंद उनकी बांह पर लगकर लेग स्लिप पर गई. अंपायर ने पोप को नॉट आउट करार दिया. इसके बाद कप्तान कोहली ने पंत और रहाणे से पूछा, जिसपर दोनों ने रिव्यू के लिए मना किया. रहाणे और पंत के मना करने के बावजूद कप्तान कोहली ने रिव्यू ले लिया और भारत ने अपना तीसरा रिव्यू भी गंवा दिया.
विराट कोहली के डीआरएस फैसलों पर फैंस ने खड़े किये सवाल (फोटो-ट्विटर)
विराट कोहली के गलत डीआरएस का नुकसान
विराट कोहली ने जो डीआरएस 139वें ओवर में बर्बाद किया था उसका साइड इफेक्ट 165वें ओवर में देखने को मिला. वॉशिंगटन सुंदर की गेंद पर जोस बटलर चकमा खा गए और गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर पंत के हाथों में गई. खिलाड़ियों ने अपील की लेकिन अंपायर ने नॉट आउट का फैसला दिया. टीम इंडिया के खिलाड़ी बेहद निराश दिखे क्योंकि उनके पास डीआरएस नहीं था और रीप्ले में देखने के बाद पता चला कि बटलर आउट थे. इस घटना के बाद फैंस ने कोहली को ट्रोल करना शुरू कर दिया. बता दें ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीत के बाद से फैंस रहाणे की कप्तानी के मुरीद हो गए हैं. कोहली की कप्तानी कई लोगों को रास नहीं आ रही है.