IND VS ENG: विराट कोहली पर खड़े किए माइकल वॉन ने सवाल- जो रूट को बताया बेहतर बल्लेबाज– News18 Hindi

IND VS ENG: विराट कोहली पर खड़े किए माइकल वॉन ने सवाल- जो रूट को बताया बेहतर बल्लेबाज– News18 Hindi


नई दिल्ली. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) चेन्नई टेस्ट की पहली पारी में फ्लॉप रहे. विराट कोहली 48 गेंदों में सिर्फ 11 रन ही बना सके और उन्होंने अपना विकेट ऑफ स्पिनर डोम बेस को दिया. डोम बेस की गेंद पर डिफेंस करने के फेर में गेंद उनके बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर शॉर्ट लेग पर तैनात फील्डर के हाथों में चली गई.

विराट कोहली (Virat Kohli) पहली पारी में फेल क्या हुआ इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने ट्वीट कर उनकी काबिलियत पर ही सवाल खड़े कर दिये. माइकल वॉन ने ऑफ स्पिनर्स के खिलाफ विराट कोहली ही तकनीक पर सवाल उठाए और इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को उनसे बेहतर बल्लेबाज बताया.

वॉन ने साधा विराट कोहली पर निशाना

माइकल वॉन ने ट्वीट किया, ‘जो रूट की स्पिन के खिलाफ 70.7 की औसत है, कोहली की औसत 69.0 है. लेकिन ऑफ स्पिन के खिलाफ जो रूट का औसत 71.2 है और विराट कोहली का महज 53.1. इससे साबित होता है कि जो रूट स्पिन के खिलाफ विराट कोहली से बेहतर बल्लेबाज हैं.’

IND vs ENG: ऋषभ पंत ने छोड़ी आसान स्टंपिंग; अश्विन ने पीटा माथा, देखें VIDEO

माइकल वॉन ने साधा विराट कोहली पर निशाना

विराट कोहली की फॉर्म है खराब

बता दें विराट कोहली (Virat Kohli) टेस्ट क्रिकेट में बेहद खराब फॉर्म के दौर से गुजर रहे हैं. विराट कोहली पिछली 7 टेस्ट पारियों में सिर्फ 1 ही अर्धशतक लगा सके हैं. साल 2020 में वो 3 टेस्ट में महज 19.33 की औसत से 116 रन ही बना सके थे. अब चेन्नई टेस्ट की पहली पारी में वो 11 रन पर ही आउट हो गए. शायद यही वजह है कि लोग अब विराट कोहली पर सवाल खड़े कर रहे हैं. विराट कोहली को जल्द से जल्द खराब फॉर्म से उबरना होगा क्योंकि इंग्लैंड सीरीज में उनकी खराब बल्लेबाजी टीम इंडिया को जरूर मुश्किल में डाल सकती है.





Source link