नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पहले टेस्ट मैच में जब टीम इंडिया के टॉप बल्लेबाज नाकाम हुए तो ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की बल्लेबाजी ने मेजबान टीम को थोड़ा ऑक्सीजन दिया. पंत मिडिल ऑर्डर की रीढ बन चुके हैं वो अक्सर तेज पारी खेलकर अपने साथी खिलाड़ियों की टेंशन कम कर देते हैं.
पंत की फिफ्टी
टीम इंडिया (Team India) के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने महज 40 गेंदों चौके के साथ में अपना अर्धशतक पूरा किया. ये पंत के टेस्ट करियर की 5वीं फिफ्टी है. इसके अलावा वो इस लंबे फॉर्मेट में 2 सेंचुरी बना चुके है. ऑस्ट्रेलिया की धरती पर भी उनका जलवा देखने को मिला था.
FIFTY!@RishabhPant17 joins the party with a quick-fire half-century. HIs 5th in Test cricket.
Live – https://t.co/VJF6Q62aTS #INDvENG @Paytm pic.twitter.com/nbMcKOkjHw
— BCCI (@BCCI) February 7, 2021
फैंस ने किया पंत को सलाम
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की इस बल्लेबाजी ने भारतीय क्रिकेट फैंस को अपना दीवाना बना लिया है. हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है. आइए नजर डालते हैं उन ट्वीट्स पर जिसके जरिए लोगों ने इस विकेटकीपर-बल्लेबाज को सलाम किया है. हालांकि कुछ फैंस ने हल्के-फुल्के अंदाज में मजे भी लिए हैं.
Rishabh Pant batting: pic.twitter.com/W0Np7wJ4e8
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 7, 2021
Earlier when Rishabh Pant used to play like this, commentators used to call it reckless batting. After Gabba Test, they are calling it smart batting. #INDvENG
— Trendulkar (@Trendulkar) February 7, 2021
England bowlers checking their hair before bowling to Rishabh Pant. #INDvENG pic.twitter.com/Nz1yr4wCke
— Manish Shukla (@ManishS34685635) February 7, 2021