भारत और इंग्लैंड (India vs England 2021) के बीच पहला टेस्ट मैच शुक्रवार को शुरू हुआ है. इंग्लैंड ने पहले दिन 3 विकेट पर 263 रन बनाए. दूसरे दिन उसने इस स्कोर को 555/8 तक पहुंचाया. इंग्लैंड ने इस विशाल स्कोर के बावजूद तीसरे दिन भी बैटिंग की. उसने तीसरे दिन अपना स्कोर 578 रन तक पहुंचाया. कप्तान जो रूट (218) ने इंग्लैंड की ओर से दोहरा शतक बनाया. यह उनका 100वां टेस्ट है. जो रूट दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं, जिन्होंने अपने 100वें टेस्ट में दोहरा शतक जमाया है.
अब भारत का पहला टारगेट साफ है. उसकी कोशिश होगी कि पहले कम से कम 379 रन बनाए जाएं, ताकि फॉलोऑन टाला जा सके. अगर आप सोच रहे हैं कि यह नकारात्मक सोच है, तो ऐसा बिलकुल नहीं है. टेस्ट मैच पांच दिन और 15 सेशन का होता है. ऐसे में हर टीम दिन और सेशन के हिसाब से अपनी रणनीति बनाती है. भारत दबाव में है और वह अभी जीत के बारे में नहीं सोच सकता है. उसका पहला लक्ष्य फॉलोऑन टालना और दूसरा इंग्लैंड के स्कोर के करीब पहुंचना होगा. भारत अगर इन दोनों टारगेट को हासिल कर सका, तब भी उसे शायद ड्रॉ से ही संतुष्ट होना पड़े.
Cricket Diary भी पढ़ें: अनिल कुंबले ने अकेले समेट दिया था पूरा पाकिस्तान, जानिए उन 10 विकेट की 5 कहानियां
दूसरी ओर, इंग्लैंड की स्थिति बिलकुल साफ है. इंग्लैंड ने इतना बड़ा स्कोर बना लिया है कि उसे अब हार का डर शायद ही हो. उसकी कोशिश होगी कि भारत को कम स्कोर में आउट कर फॉलोऑन दिया जाए या फिर दोबारा बैटिंग कर भारत को बड़ा लक्ष्य दिया जाए.