इन तीनों स्टैंडों की अधिकतम क्षमता 12,000 दर्शकों ( लगभग चार-चार हजार) की हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच 2012 में खेला गया एकदिवसीय मैच हालांकि अपवाद था जिसके लिए इन दर्शक दीर्घाओं को खोला गया था. तमिलनाडु क्रिकेट संघ (टीएनसीए) ने रविवार को बताया कि दूसरे टेस्ट मैच के लिए नौ फरवरी से टिकटों की बिक्री शुरू होगी. टीएनसीए के सचिव आरएस रामसामी ने बताया कि लगभग 15,000 टिकट बेचे जाएंगे और ये सभी टिकट ऑनलाइन उपलब्ध होंगे.
इस बीच, दूसरे टेस्ट के दौरान दर्शकों के स्वागत के लिए टीएनसीए कर्मचारियों ने ने स्टैंडों की सफाई शुरू कर दी है. चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच फिलहाल दर्शकों के बिना खेला जा रहा है. रामासामी ने बताया कि मीडिया भी दूसरे टेस्ट मैच को मैदान से कवर कर पाएंगे. भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा और चौथा टेस्ट अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में खेला जाएगा. इस स्टेडियम की दर्शक क्षमता 1 लाख से ज्यादा है. उम्मीद है कि बीसीसीआई यहां भी करीब 30 हजार दर्शकों को आने की अनुमति दे सकता है. इसी मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी.
यह भी पढ़ें:
India vs England: 10 साल बाद भारतीय बॉलर्स ने की इतनी खराब गेंदबाजी, बना डाला ये शर्मनाक रिकॉर्ड
IND VS ENG: विराट कोहली की कप्तानी पर खड़े हुए सवाल, टीम के मना करने के बावजूद लिया DRS!
भारत और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज पुणे के मैदान में खेली जाएगी. यहां भी दर्शकों को आने की इजाजत होगी. (भाषा इनपुट के साथ)