MP: कांग्रेस विधायक ने फिर की ओछी हरकत, BJP सांसद हेमा मालिनी के लिए कह दी ये बेकार बात

MP: कांग्रेस विधायक ने फिर की ओछी हरकत, BJP सांसद हेमा मालिनी के लिए कह दी ये बेकार बात


कांग्रेस MLA बाबूलाल जंडेल ने BJP सांसद और अभिनेत्री हेमा मालिनी पर अमर्यादित टिप्पणी की है. (File Pic)

जंडेल श्योपुर में किसानों के साथ चर्चा कर रहे थे. उन्होंने कहा कि तिरंगे के अपमान को लेकर भाजपा झूठ बोल रही है.



  • Last Updated:
    February 7, 2021, 8:23 AM IST

श्योपुर. कांग्रेस MLA बाबूलाल जंडेल ने BJP सांसद और अभिनेत्री हेमा मालिनी पर अमर्यादित टिप्पणी की है. उन्होंने कहा- 2003 में जब हेमा मालिनी उनके खिलाफ चुनाव लड़ीं, तब उनके गालों को देखकर लड़कों की नजर फिसल गई. वे चुनाव जीत गईं और मैं हार गया.

जंडेल श्योपुर में किसानों के साथ चर्चा कर रहे थे. उन्होंने कहा कि तिरंगे के अपमान को लेकर भाजपा झूठ बोल रही है. तिरंगे का अपमान हेमा मालिनी ने किया है, भाजपा ने किया है. जंडेल पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से लेकर फिल्म अभिनेताओं पर टिप्पणी करते रहे.

अक्सर विवादित बयान देते हैं जंदेल

कांग्रेस विधायक जंडेल अक्सर विवादित बयानबाजी करते रहते हैं. यह उनका कोई पहला बयान नहीं है. इससे पहले भी हेमा मालिनी पर वे टिप्पणी कर चुके है. एक बार उन्होंने विशिष्ट समुदाए के खिलाफ टिप्पणी की थी, जिसके लिए उन्हें माफी मांगनी पड़ी थी.कल की थी सोनिया को भारत रत्न देने की मांग

बाबूलाल जंडेल ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भारत रत्न देने की मांग की थी. वे इसके लिए जल्द प्रधानमंत्री और राष्ट्रपित को पत्र भी लिखने जा रहे हैं. उनका कहना है कि सोनिया गांधी के साथ-साथ पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन को भी भारत रत्न मिलना चाहिए.

ये बताई वजह

जंडेल ने सोनिया गांधी को भारत रत्न देने के पीछे कारण भी बताया. उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी के परिवार के सदस्यों ने देश की सेवा करते हुए अपने प्राणों का बलिदान दिया है. गांधी परिवार के लोगों ने देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. सोनिया गांधी की सास पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने पीएम पद पर रहते हुए और देश के लोगों की सेवा करते हुए अपने प्राण त्याग दिए.

इसी तरह सोनिया गांधी के पति राजीव गांधी की भी प्रधानमंत्री रहते हुए हत्या की गई थी. ऐसे में गांधी परिवार के दो लोगों ने देश के लिए अपना बलिदान दिया, सोनिया गांधी उसी परिवार की बहू हैं. उन्होंने भी कई त्याग किए हैं.








Source link