MP: शिवराज ने कहा- मैंने एक भी शराब की दुकान नहीं खुलने दी, ग्वालियर में होंगे 5 हजार करोड़ के विकास कार्य

MP: शिवराज ने कहा- मैंने एक भी शराब की दुकान नहीं खुलने दी, ग्वालियर में होंगे 5 हजार करोड़ के विकास कार्य


ग्वालियर मेले का सीएम शिवराज सिंह चौहान ने किया उद्घाटन. (File)

शराब बंदी और उमा भारती के बयान को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि मैंने एक भी शराब की नई दुकान नहीं खुलने दी. नशा मुक्ति अभियान चलाकर शराब बन्द करने की कोशिश करेंगे.


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    February 7, 2021, 2:44 PM IST

ग्वालियर. ग्वालियर व्यापार मेले का मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को औपचारिक उद्घाटन किया. इस मौके पर उनके साथ सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद थे. उद्घाटन के बाद शिवराज ने मीडिया से कई मुद्दों पर चर्चा की. शराब बंदी और उमा भारती के बयान को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि मैंने एक भी शराब की नई दुकान नहीं खुलने दी. नशा मुक्ति अभियान चलाकर शराब बन्द करने की कोशिश करेंगे.

मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि प्रदेश में माफियाओं के खिलाफ अभियान जारी रहेगा. हमारी सरकार माफिया को किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ेगी. दिग्विजय की विश्वसनीयता नहीं बची. उनकी बात कांग्रेस ही नही मानती. अब वो महाराज को आशीर्वाद दे रहे हैं. कोई मानेगा क्या?

 ग्वालियर को करोड़ों से सजाया जाएगा

सीएम ने बताया कि ग्वालियर के समग्र विकास के लिए आज बैठक की है. शहर विकास, रोजगार, व्यापार, उद्योग के लिए रोडमेप तैयार किया है. 5 साल में 5 हज़ार करोड़ के विकास कार्य होंगे. स्मार्टसिटी के तहत ग्वालियर शहर की तस्वीर बदल रही है. 2130 करोड़ के काम स्मार्ट सिटी के तहत हो रहे हैं. वेस्टर्न बायपास 418 करोड़ रुपए का रिंग रोड़ तैयार होगा.








Source link