अनोखी रेस: अटल पथ पर धीमी गति, सफर आसान, मिलेगी मंजिल, होगा सम्मान… यानी इस रेस में सबसे पीछे रहने वाला ही जीतेगा

अनोखी रेस: अटल पथ पर धीमी गति, सफर आसान, मिलेगी मंजिल, होगा सम्मान… यानी इस रेस में सबसे पीछे रहने वाला ही जीतेगा


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Slow Motion On The Steady Path, Easy Journey, You Will Get Destination, Respect Will Be … That Means The Person Who Stays Behind In This Race Will Win

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपालएक मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

32वें सड़क सुरक्षा माह के तहत डीबी सिटी में ट्रैफिक पुलिस का आयोजन।

  • ट्रैफिक जागरूकता के लिए 12 से 17 फरवरी तक होगा आयोजन
  • महिला व पुरुषों के लिए अलग प्रतियोगिता

ट्रैफिक पुलिस एक अनोखी प्रतियोगिता का आयोजन करने जा रहा है। यह प्रतियोगिता सड़क सुरक्षा माह के तहत आमजन को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए की जा रही है। इसमें तय स्थान पर धीमी रफ्तार से वाहन चलाकर पहुंचना होगा। सबसे आखिरी में पहुंचने वाले चालक को ट्रैफिक पुलिस प्रथम पुरस्कार से सम्मानित करेगी। रास्ते में पैर जमीन पर लगने पर चालक को प्रतियोगिता से बाहर कर दिया जाएगा। आयोजन 12 से 17 फरवरी तक अटल पथ (बुलेवर्ड स्ट्रीट) पर होगा। प्रतियोगिता का नाम- धीमी गति, सफर आसान, मिलेगी मंजिल, होगा सम्मान है।

यह दस्तावेज होना जरूरी

  • चालक की उम्र 18 साल से कम नहीं होनी चाहिए।
  • ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य है।
  • आईएसआई मार्क हेलमेट होना चाहिए।
  • वैध रजिस्ट्रेशन, इंश्योरेंस और पीयूसी आवश्यक है।
  • प्रतियोगिता के लिए रजिस्ट्रेशन फ्री होगा।

5 दिन आयोजन- 12 से 17 फरवरी तक, रोज शाम 4 बजे से

ट्रैफिक डीएसपी मनोज खत्री ने बताया कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक मोबाइल नंबर- 8839536905, 9981461099 पर संपर्क कर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। ड्रॉ द्वारा प्रतियोगिता में भाग लेने की तारीख तय की जाएगी। यह प्रतियोगिता नॉक आउट पद्धति से होगी। महिला एवं पुरुष के लिए अलग-अलग आयोजन होगा। यह प्रतियोगिता अटल पथ, टीटी नगर में 12 फरवरी से 17 फरवरी तक शाम 4 बजे से होगी।

ग्रीन काॅरीडोर के लिए मिला सम्मान, साइिकल रैली भी

भोपाल ऑर्गन डोनेशन सोसायटी द्वारा टीटी नगर स्टेडियम में अंगदान करने वाले व्यक्तियों के सम्मान में कार्यक्रम हुआ। इसमें मानव अंगों को सुगम एवं कम समय में गंतव्य तक पहुंचाने के लिए बनाए गए ग्रीन काॅरीडोर के लिए ट्रैफिक एएसपी संदीप दीक्षित, डीएसपी गोविंद बिहारी रावत, थाना प्रभारी विजय दुबे को सम्मानित किया गया। साइकिल रैली भी निकाली गई।



Source link