आस्था की कतार: दूर-दूर से आए भक्तों ने किए बाबा बर्बरीक के दर्शन, बांगरोद में बाबा बर्बरीक का किया आकर्षक शृंगार

आस्था की कतार: दूर-दूर से आए भक्तों ने किए बाबा बर्बरीक के दर्शन, बांगरोद में बाबा बर्बरीक का किया आकर्षक शृंगार


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Ratlam
  • Devotees From Far And Wide Visited Baba Barbareek, Made A Beautiful Adornment Of Baba Barbarik In Bangrod

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

रतलाम41 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

शहर से 12 किमी दूर ग्राम बांगरोद में बाबा बर्बरीक का प्राचीन धाम (बाबा श्याम) है। यहां हर एकादशी को बड़ी संख्या में भक्त दर्शन के लिए आते हैं। रविवार को एकादशी होने पर बड़ी संख्या में भक्त दर्शन के लिए पहुंचे। सुबह से रात तक दूर-दूर से आए भक्तों ने दर्शन किए।

ग्राम बांगरोद में बाबा बर्बरीक के दर्शन के लिए भक्तों की लगी लाइन। यहां एकदशी पर बड़ी तादाद में श्रद्धालु उमड़ते हैं।

ग्राम बांगरोद में बाबा बर्बरीक के दर्शन के लिए भक्तों की लगी लाइन। यहां एकदशी पर बड़ी तादाद में श्रद्धालु उमड़ते हैं।

प्राचीन बर्बरीक का आकर्षक शृंगार किया। यहां नीमच, मंदसौर, जावरा, खाचरौद, नागदा सहित आस-पास क्षेत्र सहित जिले से बड़ी संख्या में भक्त पहुंचे। यहां पहुंचने वाले भक्तों के लिए रास्ते में भक्तजनों ने स्टॉल लगाकर खाद्य सामग्री के साथ ही पेय पदार्थ की व्यवस्था की। कई भक्त निशान लेकर पैदल-पैदल बाबा का जयकारा लगाते हुए दर्शन के लिए पहुंचे।



Source link