इशांत के 300 टेस्ट विकेट: 19 साल की उम्र में डेब्यू किया था, 300 विकेट लेने में लगे 13 साल और 98 टेस्ट मैच; भारतीय गेंदबाजों में सबसे ज्यादा

इशांत के 300 टेस्ट विकेट: 19 साल की उम्र में डेब्यू किया था, 300 विकेट लेने में लगे 13 साल और 98 टेस्ट मैच; भारतीय गेंदबाजों में सबसे ज्यादा


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

चेन्नई6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट पूरे कर लिए हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में सोमवार को यह उपलब्धि हासिल की। डैनियल लॉरेंस इशांत का 300वां शिकार बने। इशांत 300 टेस्ट विकेट लेने वाले भारत के छठे और दुनिया के 35वें गेंदबाज हैं। वे सबसे ज्यादा 98 टेस्ट में 300 विकेट के माइलस्टोन तक पहुंचे हैं। इशांत ने 19 साल की उम्र में टेस्ट डेब्यू किया था।

सबसे तेज 300 विकेट रविचंद्रन अश्विन के नाम
दुनिया में सबसे तेजी से 300 विकेट तक पहुंचने का रिकॉर्ड भारत के रविचंद्रन अश्विन के नाम है। उन्होंने करियर 54वें टेस्ट में यह कारनामा किया था। अश्विन भी चेन्नई टेस्ट में खेल रहे हैं। यानी इस टेस्ट में सबसे तेज और सबसे धीमी गति से 300 विकेट तक पहुंचने वाले गेंदबाज खेल रहे हैं।

इशांत और जहीर को लगे 13 साल
टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट के आंकड़े तक पहुंचने के लिए इशांत शर्मा को 13 साल से ज्यादा का समय लगा है। एक अन्य भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान ने भी इस माइलस्टोन के लिए 13 साल से ज्यादा का समय लिया था। सबसे कम समय अश्विन को लगा है। अश्विन ने अपने पहले टेस्ट मैच के 6 साल, 18 दिन के बाद टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट पूरे कर लिए थे।

विश्व में सबसे ज्यादा समय वेस्टइंडीज के ऑफ स्पिनर लांस गिब्स को लगा है। गिब्स ने डेब्यू के बाद 17 साल 310 दिन में यह उपलब्धि हासिल की थी। श्रीलंका के लेफ्ट आर्म स्पिनर रंगना हेराथ ने डेब्यू के 16 साल 248 दिन के बाद 300 विकेट लिए थे। तेज गेंदबाजों में सबसे ज्यादा 16 साल, 29 दिन का समय पाकिस्तान के इमरान खान को लगा है।

तोड़ सकते हैं कपिल देव का रिकॉर्ड
इशांत शर्मा भले ही लंबे समय से खेल रहे हों, उनकी उम्र अभी 32 साल ही है। अगर वे इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (38 साल) जैसी फिटनेस बनाए रख सकें तो टेस्ट क्रिकेट में भारत के सबसे कामयाब तेज गेंदबाज भी बन सकते हैं। अभी कपिल देव (434 विकेट) टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज हैं। जहीर खान (311) का रिकॉर्ड इशांत इस सीरीज में ही तोड़ सकते हैं।

किस भारतीय बॉलर को 300 विकेट तक पहुंचने में कितने टेस्ट लगे

बॉलर टेस्ट समय
रविचंद्रन अश्विन 54 6 साल, 18 दिन
अनिल कुंबले 66 11 साल, 132 दिन
हरभजन सिंह 72 10 साल, 226 दिन
कपिल देव 83 8 साल, 80 दिन
जहीर खान 89 13 साल, 38 दिन
इशांत शर्मा 98 13 साल, 314

67% विकेट टॉप-6 बल्लेबाजों के लिए
इशांत ने ज्यादातर विकेट टॉप और अपर मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजों के लिए हैं। उन्होंने 300 में से 202 विकेट बैटिंग ऑर्डर में टॉप-6 बल्लेबाजों के लिए हैं। ओपनर्स (नंबर 1 और नंबर 2) को उन्होंने कुल 72 बार आउट किया है। नंबर 3 को 36 बार और नंबर 4 को 31 बार पवेलियन की राह दिखाई है। नंबर 5 को 32 बार और नंबर 6 को 31 बार आउट किया है।

भारत में पूरा किया विकेटों का शतक
इशांत शर्मा ने चेन्नई मैच के दौरान ही भारतीय जमीन पर टेस्ट विकेटों का शतक भी पूरा कर लिया है। वे भारत में अब तक 101 विकेट ले चुके हैं। भारत के बाद इशांत ने सबसे ज्यादा 43 विकेट इंग्लैंड में लिए हैं। वेस्टइंडीज में उन्होंने 41 विकेट लिए हैं।

सबसे ज्यादा विकेट इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ
इशांत शर्मा को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गेंदबाजी करना ज्यादा भाता है। इंग्लैंड के खिलाफ वे 18 टेस्ट मैच में 59 विकेट ले चुके हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने 25 टेस्ट मैचों में 59 विकेट लिया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ इशांत ने 46 विकेट लिए हैं।

इशांत शर्मा के माइलस्टोन विकेट

पहला विकेट मशरफे मुर्तजा (2007) पहला टेस्ट
50वां विकेट डेनियल विटोरी (2009) 17वां टेस्ट
100वां विकेट डेरेन सैमी (2011) 33वां टेस्ट
150वां विकेट हैमिश रदरफोर्ड (2014) 54वां टेस्ट
200वां विकेट एंजेलो मैथ्यूज (2015) 65वां टेस्ट
250वां विकेट जो रूट (2018) 86वां टेस्ट
300वां विकेट डैनियल लॉरेंस (2021) 98वां टेस्ट



Source link