Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
खंडवा14 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
दादाजी दरबार में भाजपा जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में हवन किया जा रहा है।
- गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में दो दिन से भर्ती हैं सांसद, समर्थक बोले- हो रहे रिकवर
सांसद नंदकुमारसिंह चौहान की हालत में सुधार हाे रहा है। उनसे मिलने के लिए परिजन को दिनभर में दो बार 15-15 मिनट की अनुमति है। पिछले दो दिन से गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती सांसद रिकवर हो रहे हैं। सांसद के साथ दिल्ली व गुरुग्राम में उनके करीबी व भाजपा नेता डेरा डाले हुए हैं। समर्थकों ने कहा सांसद चौहान के स्वास्थ्य में सुधार है।
इधर, भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष व सांसद चौहान के स्वस्थ कामना को लेकर जिले भर में अनुष्ठान का दौर जारी है। इसी क्रम प्रतिदिन श्री दादाजी दरबार में भाजपा जिलाध्यक्ष सेवादास पटेल के नेतृत्व में हवन किया जा रहा है। वहीं रविवार को रामजन्म भूमि समर्पण अभियान समिति ने बड़ाबम चौक पर समर्थकों को ने सुंदरकांड पाठ किया। जिसके समापन पर रामभक्त हनुमान जी की आरती के बाद कन्या पूजन कर प्रसादी का वितरण किया गया।
आयोजन में विधायक देवेंद्र वर्मा, जिलाध्यक्ष सेवादास पटेल, रामगोपाल शर्मा, हरीश कोटवाले, सुनील जैन, जीवन डिंडोरे, कैलाश राठौर, विजय राठौर, संत्या यादव, दिलीप यादव, आशीष राजपूत, सुधांशु जैन, अशोक पालीवाल, श्रृंगी उपाध्याय, विक्की बावरे, प्रवीण पांडे, रघुनंदन तोमर, धर्मेंद्र चौहान, सिद्धार्थ जायसवाल, दिलीप प्रजापति, भरत पटेल, प्रमिला ऐतालकर, ममता बोरसे, संध्या पांडे, रक्षा प्रजापति सहित क्षेत्रवासी मौजूद थे।