- Hindi News
- Local
- Mp
- Sagar
- Indian Amy Jawan Killed, Two Injured As Car Auto Road Accident Today In Madhya Pradesh Sagar
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
सागर2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
भिड़ंत के बाद मौके पर पलटी कार।
- बीती रात कैंट थाना क्षेत्र में इम्मानुएल स्कूल के पास की घटना
- पुलिस कार जब्त कर थाने ले आई, चालक के खिलाफ मामला दर्ज
बीती रात कैंट थाना क्षेत्र में एक चालक ने लापरवाही पूर्वक कार चलाते हुए ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। आमने-सामने की भिड़ंत में टैक्सी सवार सेना के जवान की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद कार भी पलट गई, लेकिन चालक कार से निकल कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। सोमवार सुबह मृतक के शव का पीएम कराया गया।

कार की टक्कर के बाद मौके पर पलटा ऑटो
कैंट पुलिस ने बताया कि रविवार रात करीब साढ़े 10 बजे एक ऑटो टैक्सी मकरोनिया से सवारियां लेकर रेलवे स्टेशन की ओर छोड़ने जा रही थी। जिसमें ड्राइवर सहित तीन लोग सवार थे। तिलकगंज की ओर से कार क्रमांक एमपी 15 सीसी 2875 तेज रफ्तार में आ रही थी। इम्मानुएल स्कूल के पास घाटी पर कार और टैक्सी ऑटो के बीच आमने-सामने से भिड़ंत हो गई। कार की स्पीड इतनी तेज थी कि हादसे के बाद कार मौके पर ही अनियंत्रित होकर पलट गई तो वहीं ऑटो के परखच्चे उड़ गए। पुलिस ने बताया कि इस हादसे में टैक्सी ऑटो सवार मकरोनिया की सागर स्टेट कॉलोनी में रहने वाले मोहनलाल पिता चुन्नीलाल की मौत हो गई। मोहनलाल सेना में पदस्थ बताए जा रहे हैं। इस घटना में मकरोनिया में रहने वाले टैक्सी चालक शिवरतन शर्मा व मढ़िया विट्ठल नगर में रहने वाले रोहित विश्वकर्मा घायल हैं। उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस जब घटना स्थल पर पहुंची तब कार में कोई नहीं मिला। इससे कार में कितने लोग सवार थे, यह पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ धारा 279, 337 और 304-ए के तहत मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।