Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
कोटा6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
नकली हीरे की अंगूठी बेच, ठगी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया
- सीसीटीवी में दिखे इनकी कारों के नंबरों को ट्रेस करके की गई थी घेराबंदी
- मध्यप्रदेश के ग्वालियर, विदिशा और कटनी में भी व्यापारियों को ठगा था
शहर की जवाहर नगर थाना पुलिस ने सराफा व्यापारियों से ठगी के आरोप में पति-पत्नि सहित तीन को गिरफ्तार किया है। तीनों यूपी के कानपुर के निवासी है। तीनों शातिर ठग है। ये व्यापारियों को नकली हीरा बेचकर ,उसके बदले में सोने के जेवरात लेकर रफूचक्कर हो जाते थे। 6 फरवरी को तीनों ने मिलकर तलवंडी स्थित एक दुकान पर ठगी की वारदात को अंजाम दिया था। यहां व्यापारी को हीरा की अंगूठी देकर उसके बदले सोने की दो चैन व चार सिक्के लेकर फरार हो गए थे। पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से तीनों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से 7 लाख 73 हजार कीमत का सोना व करीब डेढ़ लाख नकद राशि बरामद की।
सोशल मीडिया का सहारा
डीएसपी अंकित जैन ने बताया कि आरोपी शातिर किस्म के है। सोशल मीडिया के जरिए बड़ी दुकानों की जानकारी जुटाते थे, फिर योजनाबद्ध तरीके से वारदात को अंजाम देते थे। यूपी से निकलकर पहले एमपी के सतना, विदिशा और ग्वालियर में ठगी की वारदात को अंजाम दिया। नजदीक होने की वजह से कोटा पहुंचकर वारदातों को अंजाम देने लगे।पूछताछ में सामने आया कि जिले में 4 दुकानों पर आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया।

लग्जरी कार की मदद से ठगी की वारदात को अंजाम देते थे आरोपी
फर्जी आईडी का इस्तेमाल
गिरफ्तार मोहम्मद वसीक (27), गजाला मंसूरी पत्नी मोहम्मद वसीक (34) और अनस अहमद (23) यूपी के कानपुर निवासी है। ये वारदात में लग्जरी कार का उपयोग करते थे। पुलिस को इनके पास से तीन-तीन फर्जी आईडी भी मिली है। इनके पास अलग-अलग नाम के आधार कार्ड और वोटर कार्ड है। होटल में एक दिन से ज्यादा नहीं रुकते थे। फर्जी आईडी के जरिये रोज होटल बदलते थे।
हाईप्रोफाइल अंदाज
वारदात के दौरान ये नकली हीरे की अंगूठी का बिल व सर्टिफिकेट व्यापारी को दिखाते थे। दुकानदार को एहसास कराते थे कि हीरे की अंगूठी उसे शूट नहीं कर रही। ये नकली हीरा बेचकर पैसे नहीं मांगते थे। उसके बदले सोने के जेवरात लेते थे। पैसा कम पड़ने पर व्यापारी को ऊपर का पैसा देते थे।
ऐसे आए गिरफ्त में
तलवंडी में हुई वारदात के बाद पीड़ित ने 7 फरवरी को थाने में शिकायत दी थी। इसके बाद पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। लग्जरी कार के नम्बरों के आधार थानों को सूचना दी। आरोपियों की लोकेशन घोड़े वाला बाबा चौराहा से गुमानपुरा के बीच मिली। इस पर गुमानपुरा एसएचओ ने मौके पर पहुंचकर आरोपियों को दबोचा। पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है। पूछताछ में ठगी की ओर भी वारदातें खुलने की संभावना जताई जा रही है।