कोविड-19 वैक्सिनेशन: उज्जैन में फ्रंटलाइन वर्कर्स में कोवैक्सीन का पहला टीका इंसपेक्टर जितेंद्र को लगाया गया, बोले- कोरोना से लोगों को मरते देखा है

कोविड-19 वैक्सिनेशन: उज्जैन में फ्रंटलाइन वर्कर्स में कोवैक्सीन का पहला टीका इंसपेक्टर जितेंद्र को लगाया गया, बोले- कोरोना से लोगों को मरते देखा है


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Ujjain
  • Inspector Jeetendra, First Vaccine Of Covaxin Was Injected In Frontline Workers In Ujjain, Said Has Seen People Die From Corona

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

उज्जैन29 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कोवैक्सीन का टीका लगवाते इंसपेक्टर जितेंद्र भास्कर

  • दूसरे चरण में 20 बूथ बनाए गए, प्रत्येक बूथ पर 140 लोगों को लगेंगे टीक

उज्जैन में फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोविड-19 वैक्सिनेशन सोमवार से शुरू हुआ। जिला अस्पताल के बीएससी नर्सिंग कॉलेज में खाराकुंआ थाना प्रभारी जितेंद्र भास्कर को कोवैक्सीन की पहला टीका लगाया गया। उनके बाद अन्य पुलिसकर्मियों को भी टीके लगाए गए।

टीआई बोले- काश! वैक्सीन पहले आती तो वे भी हमारे बीच होते

चिमनगंज मंडी हाईवे का थाना होने से कोरोना काल में थाना क्षेत्र की कॉलोनियों के अलावा हाइवे की नाकाबंदी करने में काफी मशक्कत करनी पड़ती थी। सुबह से रात तक ड्यूटी में लगे रहते थे। इस बीच थाना क्षेत्र में कोई संक्रमित निकलता तो उस क्षेत्र को कंटेनमेंट एरिया बनाना, लोगों को दवाई से लेकर खानपान की चीजें मुहैया कराना सब कुछ किया। महामारी की वजह से आमलोगों के साथ ही हमारे कई पुलिसकर्मियों की भी जान गई। लोगों को परेशान होते देखा है। काश, वैक्सीन जल्दी आ जाती तो आज वे भी हमारे बीच होते।

28 टीमें लगा रहीं हैं टीके

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ केसी परमार ने बताया कि दूसरे चरण में फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीके लगाए जा रहे हैं। इसमें पुलिसकर्मी, सेना, नगर निगम और पंचायत विभाग के अधिकारी-कर्मचारी शामिल हैं। जिले 16 बूथ बनाए गए हैं। प्रत्येक बूथ पर 140 लोगों का प्रतिदिन वैक्सिनेशन होगा। तीसरी खेप में कोवैक्सीन के 9900 डोज मिले हैं।

पहले चरण में 88 प्रतिशत लोगों को लगा टीका

डॉ परमार ने बताया कि पहले चरण में 12448 स्वास्थकर्मियों को टीके लगने थे। इसमें करीब 88 प्रतिशत को टीका लग चुका है।इन्हें टीका लगाए जाने के 28 दिन बाद दूसरा डोज लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि 10, 11 व 13 फरवरी को इन्हीं बूथों पर टीका लगाया जाएगा।



Source link