खुशखबरी! गिग वर्कर्स को भी मिलेगा इंश्योरेंस कवर, ई-कॉमर्स कंपनियों ने बनाया सुरक्षा कोष– News18 Hindi

खुशखबरी! गिग वर्कर्स को भी मिलेगा इंश्योरेंस कवर, ई-कॉमर्स कंपनियों ने बनाया सुरक्षा कोष– News18 Hindi


नई दिल्ली. देश की प्रमुख ऑनलाइन कंपनी अमेजन, फ्लिपकार्ट, स्विगी, ओला और उबर सहित एक दर्जन से अधिक कंपनियों ने गिग वर्कर्स के लिए सरकार के प्रस्ताव पर सामाजिक सुरक्षा कोष का निर्माण किया है. इन कंपनियों ने फिलहाल इस कोष में 500 करोड़ रुपये का निवेश किया है. इस कोष की मदद से देश के 10 लाख से ज्यादा गिग वर्कर्स को स्वास्थ्य बीमा जैसी जरूरी सेवाएं प्रदान की जाएगी.

कौन होते हैं गिग वर्कर्स – गिग वर्कस मुख्त तौर पर ई-कॉमर्स कंपनी और ऑनलाइन फूड प्रोवाइड करने वाली कंपनियों के लिए काम करते है. इन वर्कर्स की कोई मासिक सैलरी नहीं होती. गिग वर्कर्स को कंपनियां काम के आधार पर भुगतान करती है. आपको बता दें इस समय देश में तकरीबन 12 लाख से ज्यादा गिग वर्कर्स काम कर रहे है. जिनको बुनियादी सुविधा देने के लिए केंद्र सरकार ने ऑनलाइन कंपनियों का सामाजिक सुरक्षा का प्रस्ताव दिया था. जिसे सभी कंपनियों ने स्वीकार कर लिया है.

यह भी पढ़ें: स्विच दिल्ली कैंपेन शुरू, इलेक्ट्रिक कारों पर मिल रही 3 लाख तक की छूट

गिग वर्कर्स को कैसे मिलेगा लाभ – ऑनलाइन कंपनियों के द्वारा बनाए गए सामाजिक सुरक्षा कोष के बाद गिग वर्कर्स को श्रमिक चिकित्सा, मातृत्व, विकलांगता जैसी स्थिति में लाभ दिया जाएगा. वहीं श्रम मंत्रालय के एक अधिकारी के अनुसार अब गिग वर्कर्स भी ESIC अस्पताल का लाभ प्राप्त कर सकेंगे. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि श्रम मंत्रालय ने इसके लिए सभी नियमों को तैयार कर लिया है. जिसकी अधिसूचना जल्द ही जारी कर दी जाएगी.

यह भी पढ़ें: New Tata Safari खरीदने के लिए ये बैंक कर रहा है 100 फीसदी फाइनेंस, जीरो प्रोसेसिंग फीस के साथ मिलेंगे कई ऑफर

सामाजिक सुरक्षा कोष में कंपनियां कैसे करेगी योगदान- श्रम मंत्रालय के अधिकारी के अनुसार ऑनलाइन कंपनी अपने वार्षिक टर्नओवर का एक प्रतिशत इस कोष में जमा कराएंगी. इसके साथ ही गिग वर्कर्स भी 100 रुपये मासिक का योगदान करेंगे. जिसके जरिए देश भर के गिग वर्कर्स को इंश्योरेंस कवर की सुविधा प्रदान की जाएगी. वहीं उन्होंने बताया कि इस कोष में सरकार की कोई भागीदारी नहीं होगी.

गिग वर्कर्स की डिटेल्स ऑनलाइन पोर्टल पर होगी दर्ज – सामाजिक सुरक्षा कोष के जरिए सहायता प्रदान करने के लिए ऑनलाइन कंपनियों को अपने सभी गिग वर्कर्स की वित्त वर्ष की शुरुआत में ऑनलाइन पोर्टल पर सभी जानकारी प्रदान करनी होगी.





Source link