Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
खंडवा11 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
अखंड मध्य रेलवे वीसीआरसी कप टूर्नामेंट का समापन हुआ।
- जिमखाना मैदान पर चल रहे रेलवे की तीन दिनी क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन
सूरजकुंड जिमखाना क्रिकेट मैदान पर रविवार को तीन दिनी अखंड मध्य रेलवे वीसीआरसी कप टूर्नामेंट का समापन हुआ। 5 से 7 फरवरी तक चले क्रिकेट और बैडमिंटन टूर्नामेंट में अखंड मध्य रेलवे के विभिन्न जोनों से आई टीमें ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
जिमखाना मैदान टूर्नामेंट के समापन सत्र में मुम्बई गैलेक्सी ने डब्ल्यूसीआर रेकर्स को 7 विकेट से हराकर अखण्ड मध्य रेलवे वीसीआरसी क्रिकेट कप पर कब्जा किया। पहले खेलते हुए डब्ल्यूसीआर रेकर्स ने 115 रनों के लक्ष्य रखा। जिसे मुंबई गैलेक्सी ने 3 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। मुंबई गैलेक्सी के बल्लेबाज भरत भूषण शर्मा ने शानदार नाबाद अर्धशतक बनाकर टीम को विजयी लक्ष्य तक पहुचाया। शर्मा को इस फाइनल मुकाबले में मेन ऑफ द मैच के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि डी एस तोमर, डॉ गेब्रियल द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए। टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी विनोद वर्मा , भोपाल (140 रन, 7 विकेट, 5 कैच) को चुना गया। सर्वाधिक 10 विकेट लेकर सुजीत मालवीय (बैतूल) ने सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज और सर्वाधिक 198 रन बनाकर रमेश चौबे (बैतूल) ने सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का खिताब अपने नाम किया।
बैडमिंटन टूर्नामेंट में राम-राजित की जोड़ी ने विकास-अजित को हराया : वहीं रेलवे इंस्टीट्यूट में संपन्न बैडमिंटन टूर्नामेंट के डबल्स के फाइनल मुकाबले में आरपी राम व राजित नायर की जोड़ी ने विकास पाटिल व अजित पाल को कड़े संघर्ष के बाद हराकर वीसीआरसी बैडमिंटन कप जीत लिया। टूर्नामेंट के आयोजन के लिए मैनेजर संदीप चौरसे (मुंबई) ने सभी दर्शकों, कार्यकर्ताओं, आयोजकों और मीडिया बंधुओं का आभार प्रकट किया।