फ्लाइट कैंसिल: फ्लाय बिग की आज से चलने वाली पहली ही कमर्शियल फ्लाइट कैंसिल

फ्लाइट कैंसिल: फ्लाय बिग की आज से चलने वाली पहली ही कमर्शियल फ्लाइट कैंसिल


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

प्रतिकात्मक फोटो

  • पहली ही कमर्शियल फ्लाइट कैंसिल

नई एयर लाइन्स कंपनी फ्लाय बिग ने अपनी सोमवार को चलने वाली पहली ही कमर्शियल फ्लाइट को कैंसिल कर दिया है। कंपनी ने इंदौर व भोपाल से चलने वाली सभी फ्लाइट्स को टेक्नीकल कारणों से कैंसिल कर दिया है। साथ ही इंदौर व भोपाल से चलने वाली अहमदाबाद व रायपुर फ्लाइट्स में बुकिंग करने वाले 127 यात्रियों के रिफंड और अन्य एयर लाइन्स से आवागमन की भी व्यवस्था करवा दी है।

कंपनी के जीएम तारिक अब्बासी ने बताया कि डीजीसीए के तकनीकी इश्यू के कारण हमारी सभी फ्लाइट्स को सोमवार को कैंसिल किया गया है। उन्होंने बुधवार को फ्लाइट्स का फिर से संचालन किए जाने का दावा किया है। शुक्रवार को ही फ्लाय बिग कंपनी ने अपनी भोपाल से अहमदाबाद के बीच फ्लाइट की शुरुआत की। पहला दिन होने के कारण अधिकतर यात्रियों व ग्रुप ने कांप्लीमेट्री यात्रा की थी।



Source link