- Hindi News
- Local
- Mp
- Khandwa
- Demand For Restoration Of Old Pension, A Strategy Prepared In The Meeting Of Azad Teachers Teachers Association
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
खंडवा15 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
पार्वतीबाई धर्मशाला में आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों की जिलास्तरीय बैठक आयोजित की गई।
आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों की जिलास्तरीय बैठक शनिवार को पार्वती बाई धर्मशाला में आयोजित की गई । प्रांतीय, संभागीय, जिला, ब्लॉक, संकुल स्तर के पदाधिकारियों ने संघ को मजबूती प्रदान करने, जिले की स्थानीय स्तर की समस्याओं जैसे जून 2018 में जिन अध्यापकों /शिक्षकों के क्रमोन्नति आदेश जारी नहीं हुए, ट्रेज़री एम्प्लाय कोड जारी नहीं हुए, हड़ताल अवधि के वेतन का भुगतान नहीं हुआ, छठवें वेतनमान के तृतीय किश्त का भुगतान नहीं हुआ, सातवें वेतन मान की अंतर राशि का भुगतान नहीं हुआ, अनुकम्पा नियुक्ति के लिए पात्र अध्यापक शिक्षक के नाम पर विचार, समय पर वेतन भुगतान सहित अन्य समस्याओं पर विचार विमर्श के साथ समस्याओं के निराकरण के लिए आगामी रूपरेखा बनाई गई।
शासन द्वारा 2014 से बंद पुरानी पेंशन को लागू करवाने के लिए संघ की भूमिका कार्य योजना के क्रियान्वयन पर जोर दिया गया। जिलाध्यक्ष शिवनाथ प्रसाद मिश्र ने आश्वस्त किया कि आगामी समय में परीक्षाओं को दृष्टिगत रखते हुए सबसे पहले हम सब अपने दायित्वों ,कर्तव्य का भलीभांति निर्वहन करेंगे तत्पश्चात अधिकार की बात होगी।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष शिवनाथ प्रसाद मिश्रा, प्रांतीय उपाध्यक्ष नितिन पाटील, ब्लॉक अध्यक्ष छैगांव माखन, तरुण कृष्णे, ब्लॉक अध्यक्ष पंधाना देवेंद्र माणिक, ब्लॉक अध्यक्ष पुनासा सुखदेव सिंह पवार, भीमाशंकर पटेल, सत्यनारायण चौहान, राजाराम त्रिपाठी, मिर्जा महफूज बैग, दुलीचंद वसाले, योगेश गढ़वाल, नानकराम मंडलोई, अनुराधा तकझरे, शबनम शेख, सुनीता साकल्ले, दीपेंद्र परमार, दिलीप खेड़े उपस्थित थे। संचालन सत्यनारायण चौहान ने तथा नानकराम मंडलोई ने आभार माना ।