रेलवे ट्रैक पर मिली लाश: मकरोनिया में पटरी पर लेटकर युवक ने दी जान, दो हिस्सों में मिला शव, कमर से कटा धड़ 10 मीटर दूर मिला

रेलवे ट्रैक पर मिली लाश: मकरोनिया में पटरी पर लेटकर युवक ने दी जान, दो हिस्सों में मिला शव, कमर से कटा धड़ 10 मीटर दूर मिला


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Sagar
  • Lie On The Track In Makronia, The Man Gave His Life, The Body Was Found In Two Parts, The Second Trunk Cut From The Waist Was Found 10 Meters Away.

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

सागर11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

रेलवे ट्रैक पर युवक की लाश मिलने के बाद जांच करने पहुंची मकरोनिया पुलिस।

  • मकरोनिया के आनंद नगर से सटे रेलवे ट्रैक पर सोमवार सुबह मिली लाश
  • मकरोनिया पुलिस जांच में जुटी, शंकरगढ़ का रहने वाला है मृतक

मकरोनिया में आनंद नगर गौड़ बाबा मंदिर से सटे रेलवे ट्रैक पर सोमवार सुबह एक युवक की दो हिस्सों में लाश मिली। मालगाड़ी के चालक ने शव देखकर रेलवे कंट्रोल रूम सूचना दी। इसके बाद वहां से मकरोनिया पुलिस को जानकारी दी गई। युवक की लाश कमर से दो हिस्सों में कटी थी। दूसरा धड़ करीब 10 मीटर दूर पड़ा था। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टि में मामला आत्महत्या का है। युवक की उम्र करीब 18 वर्ष बताई जा रही है। वह एक गारमेंट्स की दुकान पर काम करता था। मकरोनिया पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला युवक का मोबाइल।

रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला युवक का मोबाइल।

जांच कर रहे मकरोनिया थाना एएसआई चंद्रेश बघेल ने बताया कि मृतक की पहचान मकरोनिया के शंकरगढ़ में रहने वाले 18 वर्षीय युवक कृष्णा पिता गौतम अहिरवार के रुप में हुई है, जो एक कपड़ा दुकान पर काम करता था। सोमवार सुबह वह घर से दुकान के लिए निकला था। इसके बाद रेलवे ट्रैक पर पहुंचकर पटरियों पर लेटकर ट्रेन से कटकर जान दे दी। मालगाड़ी के चालक ने युवक के कटने की सूचना कंट्रोल रूम दी। वहां से जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। घटना सुबह 9 से 10 बजे के बीच की बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि युवक के शव के पास ही उसका मोबाइल और कमर के पास पेंट में फंसी दुकान की चाबियां मिली हैं। कृष्णा सोमवार सुबह जब दुकान पर नहीं पहुंचा तो दुकान मालिक ने युवक के घर संपर्क किया। वहां भी युवक के नहीं मिलने के बाद परिजनों ने तलाश शुरू की। पुलिस ने परिजनों का पता कर उन्हें घटना की जानकारी दी। इसके बाद वे मौके पर पहुंचे। पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है।



Source link