वैक्सीनेशन का दूसरा चरण: 17 सेंटर के 38 बूथ पर 5382 को लगना थी वैक्सीन, सिर्फ 1592 को लग सकी

वैक्सीनेशन का दूसरा चरण: 17 सेंटर के 38 बूथ पर 5382 को लगना थी वैक्सीन, सिर्फ 1592 को लग सकी


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

ग्वालियरएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

सोमवार को फालका बाजार डिस्पेंसरी वैक्सीनेशन सेंटर पर फ्रंट लाइन वर्कर को टीका लगाते हुए

  • 29.58 फीसदी रही दूसरे चरण के पहले दिन की वैक्सीनेशन दर
  • तीन सेंटर पर जीरों रहा वैक्सीनेशन

कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन का दूसरा चरण सोमवार से शुरू हो चुका है। पर दूसरे चरण के पहले ही दिन सिर्फ 29.58 फीसदी फ्रंट लाइन वर्कर को वैक्सीन लगी है। दिन में 5382 वर्कर को वैक्सीन लगनी थी, लेकिन 1592 को ही लग सकी है। तीन सेंटर जेएएच, कुलैथ और ईएसआई पाताली हनुमान पर वैक्सीनेशन जीरो रहा है, जबकि बीएसएफ टेकनपुर और सीआरपीएफ नयागांव पनिहार सेंटर पर 75 फीसदी से ज्यादा टीकाकरण हुआ है।

कोरोना के लिए वैक्सीन का दूसरा चरण शुरू हो गया है। इसमें 19,500 फ्रंट लाइन वर्कर को टीका लगना है। फ्रंट लाइन वर्कर में नगर निगम कर्मचारी, पुलिस व अन्य फोर्स के जवान शामिल हैं। पहले दिन सोमवार को 5382 फ्रंट लाइन वर्कर को टीका लगाने का टारगेट था, लेकिन शाम तक जिले में 1592 वर्कर को ही टीका लग सका है। पहले चरण की तरह दूसरे चरण में भी वैक्सीन को लेकर उत्साह काफी कम रहा है। सुबह से कई सेंटर खाली पड़े रहे और हेल्थ टीम वैक्सीन लगवाने आने वालों का इंतजार करते रहे।

किस सेंटर पर कितनों को लगी वैक्सीन

जिले में सोमवार को वैक्सीनेशन 29.58 फीसदी रही है। इनमें से जेएएच के 7 बूथ, कुलैथ हॉस्पिटल सेंटर और ईएसआई सेंटर पाताली हनुमान पर किसी को भी वैक्सीन नहीं लगी है, जबकि लक्ष्मीगंज डिस्पेंसरी में 130 में से 3, आयुर्वेदिक कॉलेज में 260 में से 10 को ही टीका लगा है। सबसे अच्छा परिणाम फोर्स के सेंटर पर रहा है। बीएसएफ टेकनपुर सेंटर के 5 बूथ पर 696 में से 596 फ्रंट लाइन वर्कर को वैक्सीन लगी है। इसके साथ ही सीआरपीएफ हॉस्पिटल के 5 बूथ पर 725 में से 402 को टीका लगा है।

जो छूट गए उनको 16 फरवरी को मौका

पहले चरण में जो हेल्थ वर्कर वैक्सीन लगवाने से चूक गए हैं, उनको एक और मौका मिलेगा। 16 फरवरी से पहले चरण में वैक्सीन लगवाने से छूटे 4,245 हेल्थ वर्कर के लिए एक और मौका होगा कि वह वैक्सीन लगवा सकते हैं।



Source link