सरकारी कार्यालय में घुसकर गुंडागर्दी: खुद को मंत्री का रिश्तेदार बता कर तहसील दफ्तर में किया हंगामा, पटवारियों को पीटा, दस्तावेज फांडे

सरकारी कार्यालय में घुसकर गुंडागर्दी: खुद को मंत्री का रिश्तेदार बता कर तहसील दफ्तर में किया हंगामा, पटवारियों को पीटा, दस्तावेज फांडे


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

ग्वालियर3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भितरवार तहसील कार्यालय के बाहर खड़े मारपीट के शिकार पटवारी विकास और अंकित, दोनों ने मामले की लिखित शिकायत की है

  • भितरवार थाना में हुआ मामला दर्ज
  • अपने हिसाब से दस्तावेज बनाने डाल रहे थे दबाव

एक युवक ने खुद को ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह का रिश्तेदार बताकर तहसील कार्यालय में घुस कर हंगामा किया और दो पटवारी को पीटा है। घटना सोमवार दोपहर भितरवार तहसील की है। युवकों ने पटवारी का मोबाइल भी तोड़ दिया और दस्तावेज भी फाड़े हैं। जब भीड़ एकत्रित हो गई तो दोनों युवक भाग गए। तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

सोमवार दोपहर भितरवार तहसील में पटवारी विकास राठौर और अंकित बघेल रोज की तरह अपने काम में लगे थे। विकास का कहना है कि तभी वहां अरविंद पवैया और बंटी पवैया उनके पास आए। दोनों विकास से बोले कि तुमने हमारे मुताबिक प्रतिवेदन क्यों नहीं बनाया है। जैसा हम कह रहे हैं वैसा प्रतिवदेन बनाकर दो। इस पर विकास ने उन्हें समझाया कि प्रतिवेदन शासकीय विषय व अभिलेख अनुसार ही बनेगा। तुम जैसा कहोगे वैसा नहीं बना सकते। यह सुनकर अरिंवद और बंटी भडक़ गए। उन्होंने गाली देना शुरू कर दी। जब गाली देने से रोका तो विकास से मारपीट शुरू कर दी। इतना ही नहीं मारपीट के साथ टेबल पर रखे सरकारी दस्तावेज व रिकॉर्ड फाड़ना शुरू कर दिया। पास ही बैठे पटवारी अंकित ने रोका तो उसे भी पीटा। उसका मोबाइल तोड़ डाला। इसी समय आसपास खड़े लोग एकत्रित हुए तो हमलावर भाग गए। मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया है।

प्लॉट के नामांतरण का मामला

अरविंद ने भितरवार के घाटमपुर में एक प्लॉट खरीदा था। उसमें भूमि स्वामी के हिस्से स्पष्ट नहीं थे। इसलिए पटवारी विकास का कहना था कि इसका खसरे में अमल नहीं हो सकता है। उन्होंने 28 जनवरी को नामांतरण की फाइल की रिपोर्ट लगा दी थी, लेकिन अरिंवद इस बात पर अड़ा हुआ था कि उनके मन मुताबिक दस्तावेज बनाकर दिया जाए।

मंत्री का रिश्तेदार हूं बर्खास्त करा दूंगा

पटवारी विकास ने बताया कि उसे पीटने के बाद बंटी धमकी दे रहा था। उसका कहना था कि मैं मंत्री का भांजा हूं। तुमको बर्खास्त करा दूंगा। मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है। इस मामले में थाना प्रभारी भितरवार केपी सिंह यादव का कहना है कि तहसील में पटवारी के साथ मारपीट और धमकी का मामला सामने आया है। एफआईआर दर्ज कर ली गई है।



Source link