सुविधा: आग लगने पर अलार्म बजेगा; आटोमैटिक पानी की बौछार होगी, नई कलेक्टोरेट बिल्डिंग पांच माह में बनकर होगी तैयार

सुविधा: आग लगने पर अलार्म बजेगा; आटोमैटिक पानी की बौछार होगी, नई कलेक्टोरेट बिल्डिंग पांच माह में बनकर होगी तैयार


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Ujjain
  • The Alarm Will Ring When A Fire Occurs; Automatic Water Splash, New Collectorate Building Will Be Ready In Five Months

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

उज्जैनएक मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • कोठी पैलेस को हैरिटेज बिल्डिंग बनाएंगे

कोठी के समीप बनाए जा रहे नए कलेक्टोरेट बिल्डिंग में फायर फाइटिंग का ऐसा सिस्टम लगाया गया है कि कभी यहां पर आग लगेगी तो अलार्म बज जाएगा। इसके लिए यहां पर स्मोक डिटेक्टर व हिट डिटेक्टर लगाए हैं जो आग पर काबू पाएंगे।

बिल्डिंग में करीब 400 सेंसर भी लगाए गए हैं। जो कि आग लगने जैसी कोई घटना होने पर सचेत करेंगे। अलार्म बजते ही ऑटोमेटिक फायर सिस्टम से पानी की बौछारें आग पर काबू पा लेगी। 40 हजार स्क्वेयर फीट में बनाए जा रहे नए भवन में 60 से ज्यादा कमरे बनाए हैं, जिसमें प्रशासनिक अधिकारियों की कोर्ट भी तैयार की गई है। पीआईयू प्रोजेक्टर इम्प्लीमेंट यूनिट ने 2016 में कलेक्टोरेट बिल्डिंग बनाने का ठेका ग्वालियर की रामबाबू गर्ग फर्म को दिया था। अब तक 85 प्रतिशत निर्माण पूरा हो चुका है। पांच माह में बाकी भी पूरा हो जाएगा।

17 करोड़ 33 लाख से बनने वाली बिल्डिंग में अब तक 14 करोड़ से ज्यादा के कार्य हो चुके हैं। ठेका कंपनी को इतना भुगतान भी हो चुका है। पीआईयू के परियोजना अधिकारी बीडी शर्मा के अनुसार बिल्डिंग का कार्य पूर्णता की ओर है। पांच-छह माह में बाकी कार्य पूरा कर लिया जाएगा। सुरक्षा की दृष्टि से फायर फाइटर सिस्टम लगाया गया है जो कि आग पर काबू पा सकेगा।

चार प्रवेश द्वार, एक से केवल कलेक्टर व संभागायुक्त प्रवेश करेंगे…
बिल्डिंग में चार प्रवेश द्वार होंगे। जिसमें एक प्रवेश द्वार केवल कलेक्टर व संभागायुक्त के लिए ही रहेगा और आम लोगों के लिए अलग प्रवेश द्वार रहेगा। जी प्लस थ्री बिल्डिंग में ग्राउंड फ्लोर पर वाहन पार्किंग की जा सकेगी।

112 साल पुराने कोठी पैलेस को हेरिटेज बिल्डिंग बनाएंगे
पर्यटन विकास निगम शहर की प्राचीन बिल्डिंग को सहेजेगा व संवारेगा, जिसमें 112 साल पुराने कोठी पैलेस को भी हैरिटेज बिल्डिंग बनाया जाएगा। यहां पर लाइट एंड साउंड सिस्टम व रात में रंगीन लाइट से जगमगाएगा। बिल्डिंग मिलने पर एजेंसी तय की जाएगी।

जो कि कोठी बिल्डिंग का रिनोवेशन करवाएगी। बिल्डिंग की प्राचीनता व कलाकृति प्रभावित न हो इसका ध्यान रखा जाएगा। इसके बाद बिल्डिंग में लाइट एंड साउंड सिस्टम लगाया जाएगा। बिल्डिंग तैयार होने पर यहां सांस्कृतिक आयोजन होंगे जिसमें उज्जैन के पौराणिक व ऐतिहासिक महत्व को दर्शाती प्रदर्शनी लगाई जाएगी। स्मार्ट सिटी भी उक्त बिल्डिंग का रिनोवेशन कर सकती है।



Source link