Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
रतलामएक मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ट्रेंचिंग ग्राउंड में कचरे से खाद बनाने का प्लांट देखते आयुक्त व अन्य अधिकारी।
- स्वच्छ सर्वेक्षण की तैयारियों में जुटा नगर निगम
मुख्यमंत्री के दौरे से निपटने के बाद अब नगर निगम का अमला मार्च में होने वाले स्वच्छ सर्वेक्षण की तैयारियों में लग गया है। सोमवार को गार्बेज फ्री सिटी स्टार रेटिंग में दावा करने का आखिरी दिन है। इसके लिए निगम एक सप्ताह से दस्तावेज जुटा रहा है।
मामला इसलिए पेचीदा है क्योंकि बीते साल निगम को फाइव स्टार के बदले जीरो रेटिंग मिली थी, इसलिए इस बार निगम फूंक-फूंक कर कदम उठा रहा है, ताकि कोई कमी न रह जाए। इसके लिए निगम एक्सपर्ट की सहायता भी ले रहा है। 2019 में भी थ्री स्टार के बदले टू स्टार रेटिंग आई थी। अच्छी बात यह है कि निगम को ओडीएफ डबल प्लस का सर्टिफिकेट मिल चुका है। अब उसकी सारी कोशिश फाइव स्टार रेटिंग हासिल करना है।
कचरे से खाद बनाने का प्लांट देखा
रविवार को आयुक्त सोमनाथ झारिया ने जुलवानिया ट्रेंचिंग ग्राउंड व करमदी रोड स्थित अटल उद्यान का निरीक्षण किया। पीआईयू उज्जैन संभाग के डॉ. हिमांशु शुक्ला, सुशील व निगम उनके साथ रहे। ट्रेंचिंग ग्राउंड पर अफसरों ने कचरे से खाद बनाने का प्लांट देखा। इस दौरान एक्सपर्ट ने खाद बनाने की क्षमता बढ़ाने के बारे में दिशा-निर्देश दिए। उपायुक्त व परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण निशिकांत शुक्ला, प्रभारी सहायक यंत्री श्याम सोनी साथ रहे।
सायरन के साथ शुरू हुई सफाई
व्यवस्था में कसावट लाते हुए रविवार से स्वास्थ्य अमले ने सायरन बजाने के साथ सफाई करना शुरू कर दिया है। रविवार को व्यावसायिक क्षेत्र चांदनी चौक, माणकचौक, डालू मोदी बाजार, पाॅवर हाउस रोड के साथ सैलाना बस स्टैंड, गायत्री टॉकिज रोड, राम मंदिर क्षेत्र में सायरन बजाने के बाद सफाई चालू की गई।