Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
रतलाम/आलोट2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
- ताल से आलोट रोज सब्जी बेचने जाते थे
जनपद कार्यालय के सामने रविवार रात 8:45 बजे तेज रफ्तार लोडिंग टेम्पो ने रोड किनारे बाइक लेकर खड़े तीन युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में दो की मौत हो गई जबकि एक गंभीर घायल है। यह तीनों युवक दो अन्य साथियों के साथ रोज ताल से सब्जी बेचने आलोट जाते थे। रात में वापस लौटते वक्त तीनों युवक आगे निकल गए तो पीछे आ रहे दो साथियों का इंतजार करने के लिए रोड किनारे खड़े थे, तभी लोडिंग टेम्पो ने उन्हें टक्कर मार दी।
जानकारी के अनुसार ताल निवासी दिलीप पिता रामलाल माली (33), राहुल उर्फ अरविंद पिता प्रकाश माली (24) व सोनू पिता बगदीराम माली (30) यह तीनों आलोट से सब्जी का व्यवसाय करने के बाद वापस लौट रहे थे। दो अन्य साथी पीछे आ रहे थे। यह तीनों पेट्रोल पंप व जनपद पंचायत के पास रोड किनारे उनका इंतजार कर रहे थे। इसी दरमियान ताल तरफ से आए लोडिंग टेम्पो ने तीनों को जोरदार टक्कर मारी। यह रोड किनारे फिंका गए। हादसे में दिलीप की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर घायल राहुल उर्फ अरविंद व सोनू को लोगों ने अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने राहुल को मृत घोषित कर दिया।