- Hindi News
- Local
- Mp
- Ujjain
- 40 Km From Ujjain, A Religious Leader Going To Kota Dies In A Car In Front Of A Car, The Condition Of The Couple Going To Vadodara Is Critical
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
उज्जैन7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सड़क हादसे में कार में मृत पड़े धर्मगुरू
- घायल दंपति ग्वालियर के रहने वाले हैं
उज्जैन से करीब 40 किमी दूर सोमवार को बड़नगर रोड पर हुए सड़क हादसे में एक धर्मगुरू की मौत हो गई। हादसे में पति-पत्नी समेत पांच लोग भी घायल हुए हैं। घायलों को निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। घायल दंपति की हालत नाजुक बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, इंदौर के गौतमपुरा निवासी धर्मुगरू जिबरील वली अल्लाह पिता अमानुल्लाह और गरीब नवाज कॉलोनी छोटा बांग इंदौर निवासी अब्दुल रफीक खान पिता अब्दुल हफीज खान कार से कोटा जा रहे थे। कार आसिफ पिता अहमद निवासी गौतमपुरा चला रहा था। रफीक ने बताया कि उनकी कार इंगोरिया स्थित पेट्रोल पंप के पास पहुंची थी कि उज्जैन की ओर से तेज रफ्तार से आ रही अनियंत्रित कार (एमपी 07 सीएच 7397) मेरी कार से जा भिड़ी। आमने सामने की टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों गाड़ियों के सामने के हिस्से के परखच्चे उड़ गए। रफीक ने बताया कि मेरी कार का सामने का हिस्सा पीछे आ गया और ड्राइवर के बगल की सीट पर बैठे धर्मगुरू जिब्ररील उसमें फंस गए। एक्सीडेंट से धर्मगुरू बुरी तरह से घायल हो गए थे। उनके सिर से खून की धारा बह रही थी। कार में फंसे होने के कारण उन्हें निकाला नहीं जा सका। हादसे में धर्मगुरू ने कार में ही दम तोड़ दिया। हादसे में रफीक को मामूली चोट आई, जबकि कार चालक आसिफ का पैर टूट गया है। उसे बड़नगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
लोगों की मदद से दोनों कार में फंसे घायलों को निकाला गया
रफीक ने बताया कि एक्सीडेंट के बाद उसे कुछ समझ नहीं आ रहा था। दोनों गाड़ियों में घायल खून से लथपथ फंसे थे। तभी कुछ लोग आए और उन्होंने पुलिस को फोन कर एक्सीडेंट की खबर दी। कुछ ही देर में पुलिस और एंबुलेंस आ गई। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों गाड़ियों में फंसे घायलों को निकाला गया।

एक्सीडेंट में बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई वड़ोदरा जा रहे दंपति की कार
दूसरी कार में सवार परिवार वड़ोदरा जा रहा था, ग्वालियर का रहने वाला है
इंगोरिया थाना प्रभारी अशोक शर्मा ने बताया कि दूसरी कार (एमपी 07 सीएच 7397) में सवार परिवार ग्वालियर का रहने वाला है। इस कार में सवार घायलों की पहचान अर्चना गुप्ता, विष्णु गुप्ता, और आदित्य गुप्ता के रूप में हुई। गुप्ता परिवार रविवार को उज्जैन अपने रिश्तेदार के घर आया था। उज्जैन से सुबह कार से वडोदरा के लिए निकला था। एक्सीडेंट में अर्चना और विष्णु की हालत गंभीर है। उन्हें उज्जैन के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।