हैदराबाद की सड़कों पर फिर दौड़ेगी डबल डेकर बस, जानिए किन रूट पर शुरू होगी सर्विस– News18 Hindi

हैदराबाद की सड़कों पर फिर दौड़ेगी डबल डेकर बस, जानिए किन रूट पर शुरू होगी सर्विस– News18 Hindi


हैदराबाद. हैदराबाद प्राधिकरण एक बार फिर से शहर में डबल डेकर बस शुरू करने की योजना बना रहा है. इसके लिए शहर के रूट का भी चुनाव कर लिया गया है. आपको बता दें हैदराबाद में 1990 तक डबर डेकर बस सड़क पर दौड़ा करती थी. जिन्हें फ्लाईओवर और मेट्रो प्रोजेक्ट की वजह से बंद कर दिया गया था. लेकिन एक बार फिर लोगों की मांग पर तेलंगाना सरकार और हैदराबाद प्राधिकरण डबल डेकर बस शुरू करने की योजना बना रहा है.

कब शुरू हुई थी डबल डेकर बस- हैदराबाद में डबर डेकर बस को 1940 के दशक में हैदराबाद राज्य के अंतिम निजाम मीर उस्मान अली खान के शासनकाल के दौरान निज़ाम की परिवहन सेवाओं के लिए पेश किया गया था. लेकिन निजाम के शासन के खत्म होने के बाद इस बस सर्विस को आम लोगों के लिए खोल दिया गया था.

यह भी पढ़ें: Maruti Suzuki की कारों पर मिल रहा है 49 हजार रुपये तक डिस्काउंट, जानें पूरा ऑफर

शहर के किन रूट पर चलेगी डबल डेकर बस- हैदराबाद प्राधिकरण के अनुसार डबल डेकर बस को शहर के सभी रूट पर नहीं दौड़ाया जा सकता. क्योंकि 1990 के बाद शहर में कई फ्लाईओवर और मेट्रो प्रोजेक्ट बने है. इसलिए डबल डेकर बस के लिए कुछ रूट का चुनाव किया गया है. जो इस प्रकार है. सिकंदराबाद-मेचल, सिकंदराबाद- पटेनचेरु, कोठी-पटेनचेरु, सीबीएस-जेडीमेटला और अफजलगंज- मेहदीपटनम मार्ग हैं.

यह भी पढ़ें: हाईवे पर एक्सीडेंट होने पर तुरंत मिलेगा इलाज, सरकार बनाया ये प्लान, जानें सबकुछ

डबल डेकर की सवारी की यादें की ताजा- हैदराबाद में डबल डेकर बस के शुरू होने की घोषणा के बाद कई लोगों ने अपनी यादें ताजा की, जिसमें तेलंगाना सरकार के शहरी विकास मंत्री टी रामाराव ने कहा कि, उन्हें याद है जब वह डबल डेकर बस की सवारी करके स्कूल जाया करते थे. वहीं तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के बेटे रामा राव ने ट्वीट में लिखा कि, ‘ मुझे सेंट जार्ज ग्रामर स्कूल के लिए डबल डेकर बस की सवारी की बहुत सारी यादें याद है.’

डबल डेकर की सवारी की यादें की ताजा- हैदराबाद में डबल डेकर बस के शुरू होने की घोषणा के बाद कई लोगों ने अपनी यादें ताजा की, जिसमें तेलंगाना सरकार के शहरी विकास मंत्री टी रामाराव ने कहा कि, उन्हें याद है जब वह डबल डेकर बस की सवारी करके स्कूल जाया करते थे. वहीं तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के बेटे रामा राव ने ट्वीट में लिखा कि, ‘ मुझे सेंट जार्ज ग्रामर स्कूल के लिए डबल डेकर बस की सवारी की बहुत सारी यादें याद है.’





Source link